प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई सन्देश – एक सच्ची प्रेमिका जिसे अपना जीवन कह सकते है क्यूंकि आने वाला समय वह जीवनसाथी होतीं है, एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका के साथ जब प्रेम हो जाता है तब सबसे ज्यादा समय उसी के साथ व्यतीत करना सही लगता है, क्यूंकि जब एक प्रेमी को अपना जीवन साथी मिल जाता है तो किसी और के साथ इतना अच्छा है लगता है।
क्या आपकी भी एक प्यारी सी प्रेमिका है और आप उसको सच्चा प्रेम करते है हाल ही में उसका जन्मदिन आने वाला और आप प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई शायरी देख रहे है तब यहाँ से पा सकते है, अपने प्रेमिका को आप इन जन्मदिन की बेहतरीन संग्रह से अपनी ओर आकर्षित कर सकते है।
यदि आपकी प्रेमिका का जन्मदिन आपको पता नहीं था जिसके कारण वह आपसे नाराज़ है हो गईं तब यह रोमांटिक और प्यार भरी जन्मदिन की बधाई सन्देश आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले है, इस विशाल संग्रह से आप अपनी रूठी प्रेमिका को मना सकते है इसी के साथ साथ उसके जन्मदिन पर उसको सबसे प्यारा गिफ्ट देखर उसके बर्थडे के सबसे ख़ास बन सकते है।
यह गर्ल फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई एवं गर्लफ्रेंड का जन्मदिन स्टेटस अपने प्रेमिका के साथ अवश्य शेयर करे।
यह देखें : Birthday Wishes for Lover in Hindi
गर्ल फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई
हर साल बड़ी बेसब्री से इंतज़ार होता है इस दिन का,
जिस दिन जन्मदिन होता है मेरे प्यार का !
हैप्पी बर्थडे जान !
जीवन बने तुम्हारा उपवन
लहराये सौन्दर्य परचम नील गगन
निखरे जन्मदिन जैसे हल्दी चन्दन
बन जाओ तुम मेरी जनम जनम !
लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे हर
गम से आप अनजान रहे जिसके साथ महक
उठे आपकी ज़िन्दगी हमेशा आपके पास
इंसान रहे जन्मदिन मुबारक हो मेरी जा !
बहुत खूबसूरत साथी बनाया है मेरा, उस खुदा ने,
कितना खुबसुआरत साथ लिख दिया हमारा, उस खुदा ने,
कैसे शुक्रिया करू में उस खुदा का…
जिसने सबसे कीमती तोहफा दे दिया, मुझे,उस खुदा ने !
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही दे देता हूँ!!
यह हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ!!
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतला ही देता हूँ!!
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाए देता हूँ!!
Happy Birthday Janeman !
प्रकृति के रूप की खुशबू से
महकता जाये तेरा जीवन
जन्मदिवस पर कर श्रृंगार
बनो सदा सदा मेरी सनम !
आप जितनी सुंदर हों ऐसा लगता है
कि आपकी मुस्कान से ही दुनिया में रौनक है।
आप हर दिन ऐसे ही सितारों की तरह चमकते रहें,
जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरा प्यार !
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
𝗛𝗮𝗽𝗽𝘆 𝗕𝗶𝗿𝘁𝗵𝗱𝗮𝘆 𝗠𝘆 𝗟𝗼𝘃𝗲
तुम्हारी आज की सुबह सूरज की
रौशनी से भरी हो,
तुम्हारी जिंदगी ढेर सारी खुशियों से भरी हो !
Birthday Wishes in Hindi For Girlfriend
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे!!
Happy Birthday My Dear Love !
आज तुम्हारे बर्थडे पर
बनकर के तु दीवानी
ताउम्र के लिए लिख जाना
मेरे नाम यह जिंदगानी
Happy Birthday To You !
तुम मेरे जीवन को जीने लायक बनाते हो।
तुम मेरे चेहरे पर मुस्कान लाते हो,
और तुम्हारा स्पर्श मुझे दिखाता है
कि तुम मुझसे कितना प्यार करते हो।
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
जन्मदिन तेरा हमारे लिए
करे बेशुमार पैदा चाहत।
आरजू तुम्हारे जन्मदिवस पर
करते हम खुदा से इबादत।।
‘जन्मदिवस की शुभकामनाएं !
जन्नत की तु हूर लगे
जब भी देखूं प्यार जगे
आज जैसे ही रात के 12 बजे
उपहारों से तेरा बर्थडे सजे !
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
𝗛𝗮𝗽𝗽𝘆 𝗕𝗶𝗿𝘁𝗵𝗱𝗮𝘆 𝗠𝘆 𝗟𝗼𝘃𝗲 !
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा !
जब भी तुम मेरे सामने होती हो, तभी इस दिल को क़रार आता है
जितना भी तुम्हे देखूं, हर बार तुम पे उतना ही प्यार आता है !
जन्मदिन मुबारक हो !
Romantic Birthday Wishes for Girlfriend
यही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये
चाहे उनमें शामिल हम ना हो
Happy Bday !
लव यू लव यू लव यू
हसीना मेरा दिल बोले
आज तेरे जन्मदिवस पर
बनके तेरा साया डोले !
कभी मैं रुठु तो तुम मानना
कभी तुम रूठो तो मैं मानव
तुमसे देखकर मैं खुश रह लू
मुझे देखकर तुम…keep Smile Alway !
ऐ खुदा मेरे यार का जीवन खुशियों से सजा दे
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रज़ा दे दर पर तेरे
आऊंगा हर साल कि उसको हर घड़ी मुस्कराने की हर
वजह देमेरी जान को
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान !
Birthday Shayari For My Girlfriend Hindi
मेरी ज़िन्दगी को रंगीन बनाने वाली मेरी
जान को हैप्पी बर्थडे…!
सजती रहे प्यार की महफ़िल;
हर पल सुहानी रहे;
आप जिंदगी में इतने #खुशनसीब रहें कि;
हर ख़ुशी आपकी #दिवानी रहे।
Happy Birthday !
तेरे हुस्न के कब से हसीना
हम हुए हैं जी दीवाने
सो आज तेरे जन्मदिन पर
ले जा रहे दिल की सैर कराने
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी
मिले खुशियों का जहाँ सारा
आप #दुआ में मांगो एक तारा और
खुदा बरसा दे आसमां सारा…
जन्मदिन मुबारक हो जान !
मुझे दी गई सभी यादों के लिए धन्यवाद।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने दिनों से साथ हैं,
और हम कितने दिनों तक साथ रहेंगे,
मैं हमेशा आपके लिए यहां रहूंगा।
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
कमसीन हसीना बड़े तेरा
यौवन और भी कमाल
धीरे धीरे गर्लफ्रेंड मेरी
दुनिया में हो जाए बेमिसाल
‘Happy Birthday GF !
मेरे जीवन में अगर कोई सबसे प्यारी है तो वो आप हो,
और मेरी इच्छा है कि आपका जन्मदिन शानदार बीते।
और मैं इस बात का ख्याल रखूँगा कि
आपके सपने सच हों !
आज के दिन को मैं भला कैसे भूल सकता हूँ,
जिस दिन का इंतज़ार मैं पुरे साल करता हूँ,
चलो सबसे पहले आज मैं बर्थडे विश कर दू आपको,
इससे पहले कि कोई और न बर्थडे विश कर दे आपको !
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
Birthday Quotes For Girlfriend in Hindi
सदा खुश रहो तुम,
आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम,
तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी !
Birthday Mubarak Ho Jaan !
प्यार से बड़ी कोई जात नहीं
प्यार से मीठी कोई बात नहीं
तुमसे बड़ी मेरी जिंदगी में कोई सौगात नहीं
जन्मदिन की ढेरों बधाईयाँ !
जन्मदिन पर ये खास लम्हें आपको मुबारक हो
आँखों से देखे नए ख्वाब आपको मुबारक हो
नई शुरुआत जो लेकर आई है आपके लिए आज वो
तमाम खुशियों की सौगात आपको मुबारक हो !
Happy Birthday Jaan
तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से यही दुआ करता हूँ,
तुम्हे जिंदगी में ढेर सारी खुशियाँ दे
और मेरी खुशियों के रूप में वो मुझे तुमको दे,
क्युकी मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तुमसे ही है !
खुदा ने भी उस दिन जश्न मनाया होगा
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा
उसने भी बहाये होंगे बहुत से आसुँ
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर
खुद को अकेला पाया होगा !
आज का दिन कितना अच्छा है तुम्हारी सादगी की तरह,
आज की रात भी कितनी हसीं होगी तुम्हारी खूबसूरती की तरह,
और आज ही कोई आया था इस धरती पर मेरे लिए एक परी की तरह !
Girlfriend Ka Janmdin Status in Hindi
जनम जनम का नाता
लगे मुझे तेरे जन्मदिवस पर
बनके आजा दुल्हन इस जनम
हसीना तु मेरे घर पर
‘जन्मदिवस की शुभकामनाएं !
तुझे याद करते करते कितने दिन गुजर गए,
मुझे पता ही नही चला कब ये 12 महीने गुजर गए !
आज आपका खास दिन है।
मुझे अपना जिन्न बनने दो।
आपकी हर इच्छा, मैं जरूर पूरा करूंगा।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार !
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है !
मैं पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं
क्योंकि मेरे पास सबसे अद्भुत प्यार है।
मेरी प्रेमिका होने के लिए धन्यवाद,
मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो !
गर्ल फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई English
मैं तुम्हे जब भी देखता हूँ, हर साल तुम मुझे वैसे ही देखती हो,
और मैं यही दुआ करता हूँ रब से चाहे कितने भी साल गुजरते रहे,
तुम हमेशा ऐसी ही दिखो जैसे तुम अभी दिखती हो !
जन्मदिन मुबारक हो !
चौदहवीं का चाँद भी
लगे तेरे नूर के सामने फीका
बस तु लगाले गौरी जन्मदिवस पर
हमारे नाम का टीका
“Happy Birthday GF !
आपकी ख़ुशी मेरी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान मेरे दिल की राहत बन जाये,
जिंदगी में इतनी खुशियां दू मैं आपको,
कि आपको खुश रखना मेरी आदत बन जाये !
जन्मदिन की बधाई प्रिय !
मैं तुम्हारे जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूँ
और वादा करता हूँ कि तुम्हें खुश
रखने के लिए सब कुछ करूँगा।
Love You !
अपनी हर जरुरत से पहले तेरी जरुरत को पूरी करूँगा,
अपनी हर खुशियों को बेचकर कर पहले तेरे लिए खुशियां खरीदूंगा,
बस इसके बदले तुझसे एक ही चीज चाहूँगा,
तू मुझसे कभी दूर ना हो…
मैं हर साल तेरा बर्थडे तेरे साथ ही मानना चाहूँगा !
क्या चाहे जन्मदिन का तोहफा
इक बार तो मुझे बता दे
दूँ दिल की धड़कन रखूं क़दमों पे जीवन
जो भी है अरमां मुझे तु दिखा दे !
Birthday Wishes For My Girlfriend in Hindi
इस खास दिन पर मैं आपको मुबारक भेजता हूं,
सबसे ज़्यादा मैं ही आपसे प्यार करता हूं,
आपके जन्मदिन पर क्या तोहफा दूं? अच्छा चलिए,
तोहफा में मैं अपना दिल आपके नाम करता हूं
Happy Birthday My Love !
सोचा आज तेरे जन्मदिन की बधाई सबसे पहले तुझे मैं ही दूँ,
भगवान से आज दुआ करो और दुआओ में तेरे लिए खुशियां मांग लूँ ,
चलो अब मैं तुम्हे तुम्हारे जन्म दिन की मुबारक तो दे लूँ !
मौसम की छायी बहार
बर्थडे का देने उपहार
हो तेरा रोम रोम गुलजार
पाकर बर्थडे पर मेरा प्यार !
आज का दिन तुम्हें ये बताने के
लिए बिलकुल सही है
कि इस दुनिया में मैं तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।
तुम्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं !
आपने मेरे जीवन को बदल दिया है और
मेरे दिल को और अधिक तरीकों से आनंदित किया है
जितना आप कभी भी जान नहीं सकते हैं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रिये !
Heart Touching Birthday Wishes For Girlfriend Hindi
रूप तेरा खिल खिलाये और
छाये हंसी आनंद की बहार
दिल जपे बस मेरा नाम
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार !
हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे
हर गम से आप हमेशा अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे !
जन्मदिन की लाखो बधाईयाँ !
दे दो हाथों में हाथ उम्र भर साथ रहने का सौदा कर ले,
कुछ कदम तुम बढाओ, कुछ कदम हम बढा के ये साथ पूरा कर ले !
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये !
तेरी हर अदा पर
दिल हुआ है दीवाना
आज आया तेरा बर्थडे
तो मिलेगा एक और नया फ़साना
Happy Birthday Girlfriend !
अगर प्यार को मैंने समझा है,
तो केवल तुम्हारे आने के बाद,
क्यूँकि इस प्यार की वजह तुम हो !
हमारे लिए सबसे ख़ास है, आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते हम, तुम्हारे बिन,
वैसे तो हर रोज दुआ माँगते है हम आपके लिए,
और खुदा में बस यही माँगते है कि…!
दुनिया की सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन !
इस जवानी का काम
हे दिल में आग लगाना।
जन्मदिवस पर चाहे तोहफा
तो गले लगाके बुझाना।।
“हैप्पी बर्थडे टू यू”
Birthday Quotes For GF in Hindi
मैं इस दिन को तुम्हारे साथ मना रहा हूँ,
क्योंकि इस दिन मेरे जीवन का प्यार,
मेरी प्रेमिका, मेरी आत्मा और सबसे अच्छी दोस्त पैदा हुई थी !
होकर दिल में कैद तेरे
अब क्या दूँ बता उपहार
मेरा सबसे बेस्ट गिफ्ट तो
है मेरे दिल में दबा प्यार
‘Happy Birthday To You !
दिल से दुआ है की सदा खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे जीवन तुम्हारा।
मेरी जान को जन्मदिन की शुभकामनायें !
ले प्यार तेरे जन्मदिवस पर
मेरे इश्क़ का भी केक
गलतियां जो भी हुई प्यार में
कर लेना इस बहाने खा के चेक
“जन्मदिवस पर शुभकामनाएं जानेमन !
जिन्दगी भर खुशियाँ मिलती रहे आपको,
अपनों से ढेर सारा प्यार मिले आपको,
चेहरे पर बनी रहे तुम्हारे हमेशा मुस्कान…
बढ़ता रहे लोगो के दिलो में तुम्हारे लिए सम्मान।
जन्मदिन मुबारक हो !
प्रेमिका को जन्मदिन पर पत्र
मारी एक प्यारी-सी दुआ है, आपकी हर दुआ पूरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनो में,
वो सारी चाहते आपकी पूरी हो!!
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
Happy Birthday !
मैंने तुझे नही बल्कि तुझे पाकर मैंने खुद को पाया है,
क्युकी हमेशा मैं तुझमे तुझे नही खुद को देखा है !
प्यार से बड़ी कोई जात नहीं
प्यार से मीठी कोई बात नहीं
तुमसे बड़ी मेरी जिंदगी में कोई सौगात नहीं
हैप्पी बर्थडे प्रिय !
दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
कि पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर समाये हो मेरे दिल में के..
मुझे तुम्हारी दुरी का एहसास नहीं होता !
Girlfriend Ke Birthday Par Shayari
तेरे जन्मदिन का इंतजार हम रोज किया करते हैं,
छुप-छुप कर हम आपके मोहब्बत का जाम का रोज पिया करते हैं,
तेरी मेरी जोड़ी ने प्यार के गुल ऐसे खिलाएं,
कि तुझे सपनों में देखकर हम, मदहोश हुआ करते हैं !
हर लम्हा तेरे होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम तुझ से अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठी मेरी ज़िन्दगी,
वो मेरा प्यार हमेशा मेरे पास रहे !
दवा कीजिए दुआ कीजिए
बर्थडे है जानेमन तुम्हारा
तो प्रेम से गिफ्ट लीजिये
और ख्वाहिशें पूरी कीजिए
‘जन्मदिन की शुभकामनाएं !
भगवान को फुर्सत में एक ख्याल आया होगा,
जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा,
न जाने कौन-से कर्म ऐसे अच्छे किये होंगे हमने,
जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा
Happy Birthday, My Dream Girl !
आज मेरी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन है
तुम्हारी मोहब्बत ने हमें बदनाम कर दिया
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन आपकी पहली नज़र
ने हमे नीलाम कर दियामेरी जान को जन्मदिन की शुभकामनायें !
जन्मदिन का यह खास लम्हा आपको मुबारक,
आपकी आँखों में बसा हर ख्वाब आपको मुबारक,
जो ख़ुशी खिली है आज आपके चेहरे पर
खुशियों से भरी वो सौगात आपको मुबारक !
आपका हर एक ख्वाब हकीकत बन जाए,
आपको आपकी हर एक चाहत मिल जाए,
बस मैं भी दुआ मांगता हूं उस खुदा से कि
इस जन्मदिन पर आपको खुशियों की जन्नत मिल जाए !
Happy Birthday Sona-Mona
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
तुम्हारा जन्मदिन मनाऊ फूलो की बहारो से,
हर एक ख़ुशी तेरी दुनिया में लेकर आऊं,
खुशियों की महफ़िल सजाऊँ मैं हसीन नज़ारो से !
बड़ी ही सुन्दर लगी है ज़िंदगानी
अब तेरे बर्थडे पर लिखेगी वह कहानी
मैं बनूँगा तेरा राजा, तु बनेगी मेरी रानी
बर्थडे पर लिख दी जायेगी तेरे नाम जवानी
Happy Birthday To You !
Birthday Status For My Girlfriend in Hindi
आज की रात एक ख़ास रात है।
मैं तुम्हें कहीं ले जा रहा हूँ जहाँ सभी इच्छाएँ पूरी होती हैं,
और मैं इन्हें कभी न भूलने वाले पल बनाना चाहता हूँ।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान !
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक हो,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक हो,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…
𝗛𝗮𝗽𝗽𝘆 𝗕𝗶𝗿𝘁𝗵𝗱𝗮𝘆 𝗠𝘆 𝗟𝗼𝘃𝗲 !
हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमानों के बीच!!
Wishing u a very very Happiest B’day My Jaan !
तुने बनाई मेरी ज़िन्दगी रंगीन
और आज उसमे तेरे बर्थडे का सीन
तो आ बनाये इसे और भी हसीन
मना शादी से पहले हनीमून बनाये बेहतरीन
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे जन्मदिन पर
कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे !
चाँद आकर तुम्हारे घर
आज करे तुम्हारी पूजा
ताकि जब कभी मुझ से रूठो
तो चेहरा तेरा मिले ना सूजा
‘ Happy Birthday GF !
दुआ करते है सर झुका के
ख्वाब जो देखे तूने वो पूरे हो जाएंगे
खुशियों का सारा जहां मिल जाए
ग़र हो अंधेरा तुम्हारी जिंदगी में
तो रोशनी के लिए खुदा हमें जलाएं
जन्मदिन मुबारक हो स्वीटहार्ट !
Meri Girlfriend Ke Janmdin Par Shayari
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
𝗛𝗮𝗽𝗽𝘆 𝗕𝗶𝗿𝘁𝗵𝗱𝗮𝘆 𝗠𝘆 𝗟𝗼𝘃𝗲 !
तेरा चेहरा जब सामने आता है
मेरा दिल मुस्कुराता है
शुक्र करता हूं मैं उस खुदा का
जिसने तुमसे मुझे मिलाया
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
दिल की दहलीज पर
लिखा है तेरा नाम
आज बर्थडे पर हटाके
तेरे केक पर लिखने का करेंगे काम
“हैप्पी बर्थडे मेरी जान !
आज के दिन एक सुन्दर परी का जन्म हुआ था
और सौभाग्य से उसे मुझसे प्यार हो गया।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी परी !
आप देखो या ना देखो!! आपके ना देखने का गम नहीं!!
पर आपकी ना देखने की यह अदा!! इसी पर तो हम मर मिटे क्या वो कम नहीं!!
𝗛𝗮𝗽𝗽𝘆 𝗕𝗶𝗿𝘁𝗵𝗱𝗮𝘆 𝗠𝘆 𝗟𝗼𝘃𝗲 !
आज तुम्हारे बर्थडे पर
मिलेगा खुशनुमा जहान
फूलों वादियों की गोद में
हो अपना प्यारा सा मकान !
हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन !
Popular Searches : गर्ल फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई, Girlfriend Ke Janmdin Shayari, प्रेमिका के जन्मदिन पर पत्र, GF Ke Birthday Par Status in Hindi, प्रेमिका के जन्मदिन पर शायरी, Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi, प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई शायरी, Girlfriend Ko Birthday Wish Kaise Kare, गर्ल फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई, Gf Ko Birthday Wish Kaise Kare In Hindi, जन्मदिन की बधाई प्रेमिका को, Heart Touching Birthday Wishes in Hindi For Girlfriend, प्रेमिका के जन्मदिन पर कविता, Gf Ko Birthday Wish Kaise Kare In Hindi, जन्मदिन की बधाई सन्देश प्यार को, प्रेमी को जन्मदिन की शुभकामना kaise करेन !
मुख्य शब्द
इस लेख के जरिये हमने आपको Birthday Status For My Girlfriend in Hindi का एक बेहतरीन संग्रह पेश किया है, यदि आप गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर बधाई और शायरी संग्रह खोते हुए इस लेख तक आये होंगे तब हम आशा करते है की आपको किसी अन्य लेख पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूंकि यहाँ हमने आपको वह सभी बेहतरीन बधाई कविता एवं शुभकामनाएं सन्देश प्रस्तुत कर दिए है।
हम आपसे आशा करते है की गर्ल फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई आपको हमारे द्वारा यह दिया गया संग्रह जरूर पसंद आया होगा, यदि हाँ तब इसे अपने प्रेमिका के साथ अवश्य शेयर करे, हमें अति खुसी होगी इसी के साथ साथ यदि आप अपने परिवार में से किसी के भी जन्मदिन पर उसके लिये ऐसा ही बेहतरीन संग्रह पाना चाहते है, तब आप हमें कमेंट में बता सकते है।
Read This : लवर के जन्मदिन पर बधाई सन्देश – Birthday Wishes for Lover in Hindi
Explore The Article