जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश – Birthday Blessings Quotes in Hindi

Janmidn Par Ashirwad Sandesh : जन्मदिन पर शुभकामनाएं सन्देश एवं जन्मदिवस की बधाइयां तो हर कोई दे देता है, लेकिन जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश देने भी जरूरी होता है, यदि जन्मदिन वाला व्यक्ति आपसे छोटा है तब क्यूंकि जन्मदिन हर व्यक्ति के जीवन का ख़ास दिन होता है, यदि आप इस दिन उसको दुआ दे नवाजेंगे तब उसका जन्मदिन और भी ख़ास हो जाएगा।

आपके बेटा बेटी या पोता पोती एवं आपसे जो छोटा है और आपका सबसे ख़ास है उसका जन्मदिन चंद दिनों में आने वाले है तब आप उसको यह Birthday Blessings Quotes in Hindi शेयर कर सकते है।

अन्य लेख : Birthday Wishes For Girlfriend in Hindi

जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश

जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश - Birthday Blessings Quotes in Hindi

फूलो सा महकता रहे,
हमेशा जीवन तुम्हारा.
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे,
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा.
Happy Birthday Dear !
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है.
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है !
मेरे बेटे आप दुनिया के सबसे अच्छे बेटे हो,
आज तुम्हारा जन्मदिन है
मैं तुम्हारे जन्मदिन तुम्हे अपना आशीर्वाद देता हूँ !
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से.
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से !
हैप्पी बर्थडे बेटा
आप हमेशा खुश रहो,
और अपने जीवन में कामयाब हो,
यही मेरी कामना और आशीर्वाद है !

Janmdin Par Ashirwad Sandesh 

हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो.
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
बहुत कम बच्चे ऐसे होते है,
जो अपने पिता का हर कहा हुआ मानते है
मुझे तुम पर गर्व है की तुम उनमें से एक हो
जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद !
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा.
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए !
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो.
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो.
जन्मदिन की बधाई !

जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश Bhai 

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को.
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
Happy Birthday Bhaii
आज का जन्मदिन तुम्हारे चेहरे की ख़ुशी का कारण बने,
और तुम ऐसे ही हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहो,
यही तुम्हारे जन्मदिन पर मेरा आशीर्वाद है मेरे प्यारे भाई !

जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश बेटा

जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश बेटा

आज हमारे प्यारे बेटे का जन्मदिन है,
हम आपको हमारी ओर से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजते है !
आप दुनिया सबसे प्यारे और अच्छे बेटे हो,
हम आपको बेटे के रूप में पाकर बहुत खुश है,
आपके जन्मदिन पर हम आपको अपना आशिरवाद और प्यार देते है !
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल.
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल.
जन्मदिन की शुभकामनायें !
साल भर में सबसे प्यारा होता है एक दिन,
100 दुआए दे रहा दिल तुमको आज के दिन.
Wish u Happy Happy Birthday Too You My Son

जन्मदिन पर माँ का आशीर्वाद

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है.
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है.
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो.
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
हम तुम्हारे जन्मदिन को लेकर काफी खुश है,
और तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनायें आशीर्वाद भेजते है !
हैप्पी बर्थडे माय डिअर सन !
मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं.
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं.
जन्मदिन की शुभकामनाएं !

बेटी के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश

सिर्फ जन्मदिन ही नहीं बल्कि
तुम्हारे जीवन का हर दिन सबसे खूबसूरत दिन हो !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये बेटी !
सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर ख़ुशी सुहानी रहे.
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे.
जन्मदिन मुबारक हो बिटिया रानी !
हम दोनों तुम्हारे जन्मदिन पर
तुम्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देते है
और ईश्वर से तुम्हारी लम्बी उम्र की प्रार्थना करते है !
जन्मदिन की लाखों बधाइयां बेटी !

Birthday Blessing Messages in Hindi 

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको.
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको.
हेप्पी बर्थडे टू यू !
यह दिन हमारे जीवन का सबसे शानदार दिन है,
जिस दिन तुमने हमारे घर जन्म लिया,
और हमारी खुशियों को दुगुना कर दिया !
हैप्पी बर्थडे & लव यू माय सन !
एक दुआ माँगते है हम अपने ईश्वर से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से.
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से.
हैप्पी बर्थडे !

जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश दोस्त

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
तुम इस दुनिया के सबसे अच्छे मित्र हो,
जिसे पाकर हम खुद को खुशनसीब मानते है !
तुम्हारे जन्मदिन पर आशीर्वाद !
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो.
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो.
जन्मदिन की बधाई !
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से.
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से.
हैप्पी बर्थडे !
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
कामयाबी चूमे कदम तुम्हारे,
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा !
तुम्हारे सरे सपने पुरे हो,
और सफलता की राह पर आगे बढ़ाते रहो
ऐसी शुभकामना और हमारा आशीर्वाद है !

Birthday Blessing SMS For Grandson in Hindi 

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको.
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !
जन्मदिन की ढेरों बधाई मेरे प्यारे पोते !
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये.
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं !
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को.
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को !
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह.
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए.
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह !
साल भर में सबसे प्यारा होता है एक दिन,
100 दुआए दे रहा दिल, तुमको आज के दिन !

जन्मदिन पर आर्शीवाद शायरी

चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है.
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है !
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको.
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !
परियों से सूंदर है महबूबा मेरी,
पाकर उसे खुद पर नाज़ करता हूँ.
हर हनम में बस उसी का बनना है,
ये एलान सरेआम करता हूँ.
जन्मदिन मुबारक !
हम तुम्हारे जन्मदिन को लेकर काफी खुश है,
और तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनायें भेजते है !
हैप्पी बर्थडे !
तेरा चेहरा जब सामने आया,
मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,
शुक्र करता हूँ में उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया.
जन्मदिन मुबारक !

Popular Searches : जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश, Birthday Blessings Quotes in Hindi, बेटे के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश, Janmdin Par Ashirwad Sandesh in Hindi, जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश बेटा, Birthday Blessings Status in Hindi, बेटी के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश, Birthday Blessing Messages in Hindi For Son, जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश बेटी In Hindi & English, बेटे के जन्मदिन पर आशीर्वाद शायरी, Grandson Birthday Blessings Quotes Lines in Hindi !

मुख्य शब्द 

इस लेख के जरिये हमने आपको जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश का एक बेहतरीन संग्रह पेश किया है, यदि आप अपने बेटे, बेटी, पोता, पोती एवं परिवार में किसी के भी जन्मदिन पर आशीर्वाद सन्देश खोजते हुए इस लेख तक आये होंगे तब हम आशा करते है की आपको किसी अन्य लेख पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूंकि यहाँ हमने आपको वह सन्देश और कविता प्रस्तुत कर दी है जिनके द्वारा आप उनको जन्मदिन पर अपना आशीर्वाद दे सकते है !

हम आपसे आशा करते है की Birthday Blessings Quotes in Hindi आपको हमारे द्वारा यह दिया गया संग्रह जरूर पसंद आया होगा, यदि हाँ तब इसे अपने खुशहाल परिवार के साथ अवश्य शेयर करे !

संबंधित लेख : बहू के जन्मदिन पर शुभकामनाएं – Birthday Wishes For Bahu In Hindi

अन्य लेख : बेटे के जन्मदिन पर संदेश – Birthday Wishes For Son in Hindi

Leave a Comment