बेटे के जन्मदिन पर संदेश – Birthday Wishes For Son in Hindi

बेटे के जन्मदिन पर संदेश – एक पुत्र जो माँ पाप का सहारा हो होता है, जिसे माँ बाप अपना जीवन भी कह सकते है, बेटे जो माँ बाप के सबसे चहिते होते है, क्या आप अपने बेटे से जान से भी ज्यादा प्यार करते है जाहिर सी बात है करते होंगे, क्यूंकि वह आपका आगे जाकर नाम रोशन करने वाला है, वहीँ उसी बीच क्या आपके बेटे का जन्मदिन आने वाला है और आप जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश बेटा देख रहे है, तब हम कहे की आप सही जगह है तो यह गलत नहीं हो सकता।

क्यूंकि यहाँ हम आपको बेटे के जन्मदिन पर आभार एवं बेटे के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश इसी के साथ साथ यही से आप बेटे के जन्मदिन की बधाई पर कविता भी पा सकते है जिनके जरिए आप अपने पुत्र को जन्मदिन पर सेलिब्रेट कर सकते है और इसी के साथ साथ उसको सबसे प्यारा गिफ्ट देकर उसके जन्मदिन पर सबसे ख़ास बन सकते है।

Happy Birthday Wishes in Hindi For Son 

बेटे के जन्मदिन पर संदेश - Birthday Wishes For Son in Hindi

तुम हमारी ख़ुशी, हमारी दुनिया हो
हम आज तुमको याद दिलाना चाहते हैं
कि तुम हमारे लिए कितने कीमती हो !
मेरे पुत्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं


दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये बेटे


अनमोल हो तुम, वरदान हो तुम,
ईश्वर का हमें दिया, आशीर्वाद हो तुम,
खुश रहो, आबाद रहो तुम,
जिंदगी में यूं ही आगे बढ़ते रहो तुम।
जन्मदिन मुबारक मेरे प्यारे बेटे


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!
आपको जन्मदिन बहुत – बहुत मुबारक !


बेटा तुम हमारे लिए भगवान के द्वारा
दिया गया खजाना हो
जिसने हमारी जिंदगी में प्यार और ढेरों खुशियां भर दी।
जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा।

बेटे के जन्मदिन पर पिता का संदेश

बेटे के जन्मदिन पर पिता का संदेश

 

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके हमेशा मुस्कान रहे…
देता है दिल यह दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़ हो बेटे तुम्हे


आज का दिन हमारे जीवन के सबसे खूबसूरत दिनों में से एक हैं
इस दिन के लिए मैं हमेशा भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं,
क्योंकि उन्होंने आज मुझे आप जैसा बेटा दिया है।
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटा


खुशियों से भर जाए तेरा दामन,
कभी न आए तुझ पर कोई गम,
तेरे सदके ये दुनिया सारी,
तेरे हिस्से आएं खुशियां हमारी।
हैप्पी बर्थडे बेटा !


जब तुम पैदा हुए थे,
तो मैं यह कभी नहीं सोच पाया था कि तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हैं।
तुम मेरे लिए 
सब कुछ हो।
तुम्हारा आज का यह विशेष दिन वैभव से भर जाए।
जन्मदिन की शुभकामनाएं


बेटे के जन्मदिन की बधाई शायरी

बेटे के जन्मदिन की बधाई शायरी

यकीन नहीं होता कि एक और साल बीत चुका है
और आज तुम्हारा जन्मदिन है।
Wish you a very Happy Birthday My Son


मेरे प्रिय पुत्र,
हंमेशा जिवन में खुश रहो,
तुम हृष्ठपृष्ठ तंदुरस्त एवं हँसते रहो,
मेरा आशिर्वाद है बेटे…
जन्मदिन की शुभकामना बेटा !


सदा खुश रहना,
बस तुमसे है इतना ही कहना,
तुम हो हमारे परिवार का गहना,
मेरे बेटे सदा खुश रहना।
जन्मदिन मुबारक !


हर दिन तुम हमारे चेहरे पर मुस्कान
लाने और हमारे दिल को खुशी देने का एक तरीका ढून्ढ लेते हो।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे बेटे !

Happy Birthday Status in Hindi For Son


इस साल तुम्हारे जन्मदिन पर मैं बहुत उत्साहित हूं
कि तुम इतने उज्ज्वल और सक्षम युवा के रूप में उभर कर सामने आए हो।
तुम्हारा जन्मदिन बहुत ही शानदार हो !


ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो
तुझे चाहने वाला हमसफर हरदम तेरे करीब हो
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम
कि तेरा हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो..!


हम हर रोज भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं
कि उन्होंने हमें तुम्हारे जैसा बेटा दिया।
जन्मदिन मुबारक हो बेटा !


मैं अपने जीवन को धन्यवाद देता हूं कि
उसने मुझे आज ही दिन मुझे सबसे कीमती तोहफा दिया,
मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ मेरे बेटे,
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !


यह जन्मदिन मेरे बेटे के जीवन का सबसे
अच्छा जन्मदिन साबित हो,
इसी कामना के साथ तुमको जन्मदिन की बधाई मेरे बच्चे !

बेटी के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश

बेटी के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश

एक पिता के लिए अपने बेटे को स्वस्थ और खुश देखकर
जो सुख मिलता है, वो सुख किसी बड़े उपहार में नहीं !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटा !


आशाओं के नए दीये जलें,
खुशियों के नए गीत सजे,
तुमको मिले जीवन की हर खुशी,
ऐसा आशीर्वाद तुम पर फले।
जन्मदिन मुबारक मेरे बेटे !


माता-पिता बनना कभी भी आसान नहीं है लेकिन एक बेटे को प्यार करना बहुत कीमती होता है। तुम मेरे जीवन में अनंत खुशी और प्रेम लाएं हो।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे !


बेटा तुम दुनिया के लिए सिर्फ एक हो
लेकिन हमारे लिए हमारी पूरी दुनिया हो।
Bless you my son. Happy Birthday


आज मेरे अच्छे बेटे का जन्मदिन है,
स्मार्ट एण्ड नोटी बोय
मेरे पास शब्द नहीं है बेटा
किंतु तुम मेरे जिवन का एक खास हिस्सा हो
भगवान तुम्हें सदा सलामत रखे बेटे
Happiest Birthday Love you Beta

बेटे के जन्मदिन पर संदेश

तोहफा ए दिल दें दूँ, या दें दूँ चाँद तारे
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ, ये पूछे मुझसे सारे
गर जिंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी के मैं तुम्हारे !


हम अपने जीवन को एक वर्ष और अधिक सक्षम होने पर
और अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए
मैं अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ !


तुम्हारे मन में कभी गम न घर करे,
तुम्हारे होठों पर कभी मायूसी न थम सके,
हो तुम्हारा हर ख्वाब पूरा, मेरे बेटे,
हर जन्म हमें तुम्हारा साथ खुदा नसीब करे।
जन्मदिन की शुभकामनाएं बेटा !


बेटे के जन्मदिन पर आशीर्वाद संदेश in English

बेटा, तेरे इस बचपन में मैं अपना बचपन देखता हुँ,
शुक्रिया  यह दिन दिखाने एवं हमारे जीवन में प्यार जगाने के लिये
Love you Beta…!
Happiest birthday my son


आपके आगे का जीवन अंतहीन
संभावनाओं से भरा हुआ है!
तो सच्चे मन से मेहनत करो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो !


हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी.!
और मिले खुशियों का जहां आपको..!
अगर आप आज मांगे आसमां का एक तारा भी.!
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपकों !


मेरी दुआ है कि तुम हमेशा ऐसे ही चमकते रहो और
दुनिया में अपनी रौशनी फैलते रहो।
हैप्पी बर्थडे बेटा !


मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से
जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये बेटा !


Birthday Shayari Bete Ke Liye 

Birthday Shayari Bete Ke Liye 

हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियां हो..!!
हर दिन खुबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो..!!
यही दुआ है हमारी,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !


दुनिया के लिए तुम एक व्यक्ति हो,
पर हमारे लिए हमारी दुनिया हो,
तुम हमारी जान हो, हमारी शान हो,
और आज के दिन मेरे प्यारे बेटे,
तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो !


जीवन के प्रति मैं बहुत आभारी महसूस करता हूँ,
क्यूँकि मेरे जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी के रूप में आप जो मिले हो !
जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे !


बेटे के जन्मदिन की बधाई पर कविता

तुम ईश्वर का हमें मिला आशीर्वाद हो,
हमारे लिए सबसे कीमती तोहफा हो,
तुम इस माता-पिता की आस हो,
तुम्हारे होने से हमारी दुनिया पूरी है,
तुम्हारे बिना हमारी हर खुशी अधूरी है,
दूर हुए तो क्या, तुम हम माता-पिता के दिल के पास हो,
ईश्वर से है दुआ कि तुम्हारा हर जन्मदिन यूं ही खास हो !


आप के जन्मदिन पर आज तुमको खूब प्यार मिले,
तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो,
बस यहीं दुआ है मेरी
जन्मदिन की बधाईया बेटा !


आन हो, शान हो तुम,
हम दोनों की पहचान हो तुम,
हमारी खुशी और अभिमान हो तुम,
तुम्हारे होने से हमारा दिल धड़कता है,
तुम्हारे होने से ही हमारा मन बहलता है,
क्योंकि तुम हम दोनों की जान हो !


बेटा हम हमेशा मार्गदर्शन और रक्षा के
लिए तुम्हारे साथ खड़े हैं।
तुम अपनी जिंदगी में जो भी हासिल करना चाहते हैं,
हासिल करो। हैप्पी बर्थडे !


हर दिन से ख़ास है हमें ये प्यारा जन्मदिन
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको !


बेटा तुम्हारे मम्मी पापा तुम्हें दुनिया में
सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
तुम हमारे लिए सब कुछ हो।
बेटा तुम्हारा आने वाला साल शानदार रहे, यही हमारी दुआ है !


मुझे आशा है कि आप अपने जन्मदिन का जश्न मनाएंगे
और अपनी ख़ुशी को इस पल को अपने
दोस्तों के साथ साझा करेंगे !


बुरी नजरों से तुम बचे रहो,
चांद-सितारों से घिरे रहो,
गम भूल जाओ इतने खुश रहो,
इतने तुम भाग्यवान बनो,
जन्मदिन मुबारक बेटे !

बेटे के जन्मदिन पर आभार

Happy-Birthday-Wishes-For-Son-in-Hindi

Every single day since you were born, you’ve added something amazing to my life.
I can’t imagine my life without you in it.
Happy birthday, my beloved son


मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है
कि मुझे एक गुणवान और काबिल पुत्र मिला है,
आप जैसे पुत्र को पाकर मैं धन्य महसूस करता हूँ !


चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप
हेप्पी बर्थडे बेटा
तुम जियो हजारो साल ये मेरी है आरजू !


यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई
हमने बड़े प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
हर शमा पर नाम लिख दिया इश्क का
इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई !


तुम्हारे जन्म लेने के बाद से हर दिन तुम हमारी
जिंदगी में खुशियां लेकर आए हो।
तुम्हारे बिना हम जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते।
We love you so much my son, happy Birthday


खुश हो जाओ बेटे,
आज तुम्हारा जन्मदिन है आया,
सूरज जैसे नई रोशनी भर लाया,
परिंदों ने भी हंसकर बोला है,
लो आया, लो आया तुम्हारा जन्मदिन आया।
जन्मदिन की बधाई बेटे !


ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपने बेटे से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ।
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ !


तुम जो भी करते हो उससे हमें ख़ुशी होती है
और तुम हमें गौरवान्वित करते हो।
Happy Birthday Dear Son


प्रत्येक गुजरते जन्मदिन के साथ, हम ध्यान देते हैं
कि आप उच्च और उच्चतर प्राप्त कर रहे हैं
आपके जन्मदिन और आपके उज्जवल भविष्य के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं !


सूरज की किरणें तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको
जन्मदिन मुबारक हो बेटे !


Bete Ke Janmdin Par Status in Hindi

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
हेप्पी बर्थडे बेटे !


स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे,
आपके जीवन में खुशियां बेशुमार रहें,
है आपके जन्मदिन पर बस दुआ यही,
आप की उम्र चांद तारों-सी बरकरार रहे !


तुम्हें पा कर हम पूरे हो गए,
तुम्हारे होने से ख्वाब पूरे हो गए,
तुम जियो हजारों साल यही दुआ करते हैं,
तुमको तुम्हारे जन्मदिन पर लाखों दुआएं देते हैं।
हैप्पी बर्थडे बेटा !


हमें तुम जैसा बेटा मिला, यही कारण है
जो हम इतना खुश और गौरवान्वित महसूस करते हैं।
Happy Birthday, Son


आपके बचपन के सभी क्षण,
और आपके वर्तमान के अनमोल पल
हमारी यादों में हमेशा शामिल रहेंगे !
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बेटे !


तुम्हारी खुशी से ही चलती हैं सांसें हमारी,
Tumhare होने से ही तो होती है बरकत हमारी,
तुम हो तो लगता है दुनिया में सभी कुछ हसीन,
तुम हो तो रहता है ईश्वर पर यकीन।
जन्मदिन की बधाई मेरे बेटे !

Happy Birthday Message for Son in Hindi

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
Wish you a very Happy Birthday Beta !


तुम नन्हें कदमों से चलकर,
जिस दिन मेरी बाहों में आए थे,
उस दिन मैंने दुनिया का सबसे सुखद दिन जी लिया था,
तुम्हारे होने से हर दिन मुझे मेरे होने का एहसास रहा है,
आज तुम्हारे इस खास दिन पर मुझे फिर वही सब याद आ रहा है।
तुम्हें प्यार मेरे बेटे, जन्मदिन मुबारक !


बेटा तुम हमारे लिए एक राजकुमार की तरह हो,
हमारी दुआ है की तुम्हारा आने वाला साल और पूरी जिंदगी खुशियों से भरी हो।
मै आपको सुखद जन्मदिन की शुभकामना देता हूँ !


तुम हमेशा मेरे लिए ईश्वर की कृपा रहोगे,
तुमको सदा सुख मिले, तुम सदा खुश रहोगे,
यही दुआ हम हर दिन, हर पल करते रहेंगे।
मेरे बेटे जन्मदिन की ढ़ेरों बधाई !


तुझे पाकर मेरी ज़िंदगी खुशहाल हो गई,
दामन मे मेरे खुशियां हज़ार हो गईं,
न भूलूंगा ये पल कभी “मेरे बेटे’ जिस पल तुझे पाया है
ऐसा लगता है भगवान खुद मुझ गरीब के घर आया है !

Birthday Wishes For Beta in Hindi

हमेशा याद रखना कि जितना तुम सोचते हो
उससे कहीं ज्यादा मजबूत हो और होशियार हो।
You mom loves you so much.
Wishing you Happy Birthday my Son


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
Wishing you a very Happiest Birthday


कोई फर्क नहीं तुम कितने बड़े हो जाओ,
कोई फर्क नहीं तुम कितने दूर रहो,
तुम हमेशा मेरे पास, मेरे दिल में रहते हो,
तुम मेरे सबसे प्यारे बेटे हो।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे !


जन्मदिन मुबारक हो, बेटा!
जिस दिन तुम्हारा जन्म हुआ था,
वो दिन मेरे जीवन का सबसे खास और खुशी का दिन था !


आज ही की तरह आपने अपने जन्म के साथ
दुनिया की सारी खुशियाँ हमारी झोली में डाल दी थी
वो दिन हमें हमेशा याद रहेगा, जन्मदिन मुबारक हो बेटा !


तुम मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि हो,
मैं ईश्वर को तुम्हारे होने का हर दिन आशीर्वाद देती हूं,
मुझे तुम पर गर्व है मेरे बेटे,
तुम्हें लंबी जिंदगी मिले और हर दिन खुशी से भरा हो,
यही दुआ मैं हर दिन हर पल करती हूं।
जन्मदिन मुबारक मेरे लाल, मेरे बेटे !


जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़ !

Bete Ke Janmdin Par Maa Ka Sandesh 

जीवन के कई जगहों में से,
एक ऐसी जगह है जो तुम्हारे लिए परमानेंट है,
वो है मेरा दिल, मां के इस दिल से यही दुआ है कि,
आज तुम्हारा जन्मदिन है, तुम ढेर सारी खुशियां पाओ,
सारे गमों को भूल जाओ, हंसते-खिलखिलाते आगे बढ़ते जाओ,
मेरे प्यारे बेटे, पूरी जिंदगी यूं ही तारों की तरह जगमगाओ।
जन्मदिन मुबारक हो बेटे !


भले ही मेरी गोद तुम्हारे लिए छोटी है लेकिन मेरे दिल में
तुम्हारे लिए पर्याप्त जगह है !
जन्मदिन की ढेरों बधाई प्यारे बेटे !


मैं इस दिन के लिए आभारी हूं कि आप हमारी दुनिया में आए
आपकी मुस्कुराहट और हँसी हमारे दिल के लिए सुकून है
आप हमारे जीवन में खुशियाँ लेकर आए
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो बेटा !


तुम हमारे बेटे हो, हमेशा रहोगे,
हमारे दिल का टुकड़ा हो, हमेशा रहोगे,
हमारी आंखों का तारा हो, हमेशा रहोगे,
हमारे जीवन का उद्देश्य हो, हमेशा रहोगे।
तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो बेटे !

Web Searches : आज मेरे प्यारे बेटे का जन्मदिन है, Birthday Quotes For Son in Hindi, बेटे के जन्मदिन पर संदेश, Happy Birthday Wishes For Son in Hindi, बेटे के जन्मदिन की बधाई पर कविता, बेटे के जन्मदिन की बधाई शायरी, Birthday Status in Hind For Son, बेटे के जन्मदिन की बधाई शायरी,  बेटा के जन्मदिन पर संदेश, Birthday Wishes for Son from Mom in Hindi, बेटे के जन्मदिन पर माँ का संदेश, Birthday Wishes For Son in Punjabi Status, बेटे के जन्मदिन पर माँ का संदेश, Son बेटे के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं Heartfelt birthday wishes for son in Hindi !

मुख्य शब्द 

इस लेख के जरिये हमने आपको बेटे के जन्मदिन की शुभकामनाएं सन्देश का एक बेहतरीन संग्रह पेश किया है, यदि आप अपने बेटे के जन्मदिन पर बधाई और आशीर्वाद सन्देश खोते हुए इस लेख तक आये होंगे तब हम आशा करते है की आपको किसी अनन्य लेख पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूंकि यहाँ हमने आपको वह सभी बेहतरीन बधाई कविता एवं शुभकामनाएं सन्देश प्रस्तुत कर दिए है।

हम आपसे आशा करते है  आपको हमारे द्वारा यह दिया गया संग्रह जरूर पसंद आया होगा, यदि हाँ तब इसे अपने बेटे के साथ अवश्य शेयर करे, हमें अति खुसी होगी इसी के साथ साथ यदि आप अपने परिवार में से किसी के भी जन्मदिन पर उसके लिये ऐसा ही बेहतरीन पाना चाहते है, तब आप हमें कमेंट में बता सकते है।

Leave a Comment