लवर के जन्मदिन पर बधाई सन्देश – Birthday Wishes for Lover in Hindi

Heart touching Birthday Wishes For Lover in Hindi Font – सच्चा प्यार एक व्यक्ति का जीवन बदल सकता है, वह कहते है ना की यदि जीवन में मोहब्बत ना हो तो आपने जीवन में कुछ नहीं किया, जिसको प्यार हो जाता है उसका जीवन ही संतुष्ट हो जाता है यदि यूँ कहे की प्यार करने वाला व्यक्ति अपने आप पर काबू नहीं रहता वह किसी और का हो जाता है तब यह गलत नहीं, क्यूंकि मोहब्बत जीवन को एक उत्तम और अति सुन्दर जीवन देती है।

सच्ची मोहब्बत करने वाले हर समय एक दुसरे के बारे में सोचते हैं और एक दुसरे को बिना कह समझते और सुनते है यही मोहब्बत होती है, यदि आपका भी कोई प्यार है और आप उससे सच्ची मोहब्बत करते है इसी बीच उसका जन्मदिन आने वाला है और आप हैप्पी बर्थडे लव शायरी देख रहे है तब यहाँ से पा सकते है।

यहाँ हमने कुछ ऐसा जन्मदिन का संग्रह पेश किया है की आप अपनी मोहब्बत को को खुश कर सकते है, यदि आपका प्यार आपसे नाराज़ है और आप उसको मनाने के लिए कुछ ऐसा उपाय देख रहे जिससे वह आपसे मोहब्बत करने लगे तब आपके लिए यह लेख महत्वपूर्ण हो सकता है।

क्यूंकि यहाँ हम आपको हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर लवर इन हिंदी बताने जा रहे है, जिसके महत्त्व से आप अपनी सच्ची मोहब्बत के जन्मदिन पर कुछ खाश होने जा रहे है यदि आप इस बर्थडे शायरी फॉर लवर इन हिंदी समस के साथ साथ उसको कुछ ऐसा गिफ्ट मुआबजा कर दे की अति सुन्दर और धर्य शील लगता हो तब आप उसके जन्मदिन के सबसे ख़ास बन सकते है।

यह देखे :  Birthday Wishes For Son in Hindi

Birthday Shayari for Lover in Hindi

लवर के जन्मदिन पर बधाई सन्देश - Birthday Wishes for Lover in Hindi

मांगते हैं ऐसी दुआ भगवान से,
सिर्फ तुम्हे चाहते है पूरे ईमान से,
यूँ ही हंसती रहो तुम हमेशा…!
और हमारा प्यार बना रहे दिलो जान से।
हैप्पी बर्थडे जानू !


प्यार से बड़ी कोई जात नहीं
प्यार से मीठी कोई बात नहीं
तुमसे बड़ी मेरी जिंदगी में कोई सौगात नहीं
जन्मदिन की ढेरों बधाईयाँ


खुदा हर मुश्किल पलों से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
गम से वास्ता न हो कभी आपका
ज़िन्दगी इतना हंसाए आपको
तहे दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं !


खुदा ने भी उस दिन जश्न मनाया होगा
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा
उसने भी बहाये होंगे बहुत से आसुँ
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर
खुद को अकेला पाया होगा !


आपकी ख़ुशी मेरी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान मेरे दिल की राहत बन जाये,
जिंदगी में इतनी खुशियां दू मैं आपको,
कि आपको खुश रखना मेरी आदत बन जाये !
जन्मदिन की बधाई प्रिय


Happy Birthday Wishes For Lover in Hindi 

हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे
हर गम से आप हमेशा अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे !
जन्मदिन की लाखो बधाईयाँ !


हमारे लिए सबसे ख़ास है, आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते हम, तुम्हारे बिन,
वैसे तो हर रोज दुआ माँगते है हम आपके लिए,
और खुदा में बस यही माँगते है कि…!
दुनिया की सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन !


Birthday Wishes for Lover in Hindi

जिन्दगी भर खुशियाँ मिलती रहे आपको,
अपनों से ढेर सारा प्यार मिले आपको,
चेहरे पर बनी रहे तुम्हारे हमेशा मुस्कान…
बढ़ता रहे लोगो के दिलो में तुम्हारे लिए सम्मान।
जन्मदिन मुबारक हो !


मेरी जिंदगी में खुश‍ियों की बहार तुमसे है
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मकाम
मेरे सपनों का संसार तुमसे है।।
जन्‍मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो !


प्यार से बड़ी कोई जात नहीं
प्यार से मीठी कोई बात नहीं
तुमसे बड़ी मेरी जिंदगी में कोई सौगात नहीं
हैप्पी बर्थडे प्रिय !


लवर के जन्मदिन पर बधाई सन्देश

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से!!
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से!!
सब हसरतें पूरी हो आपकी!!
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से!!
Happy Birthday Dear


जन्मदिन का यह खास लम्हा आपको मुबारक,
आपकी आँखों में बसा हर ख्वाब आपको मुबारक,
जो ख़ुशी खिली है आज आपके चेहरे पर
खुशियों से भरी वो सौगात आपको मुबारक !


Happy-Birthday-Status-For-Lover-in-Hindi

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे!!
Happy Birthday My Dear Love


दुनिया की हर खुशियाँ तेरे नसीब हो,
दूर रहकर भी तुम मेरे बहुत करीब हो,
तुम्हारे जीवन में कभी दुःख भरा दिन ना आये…
तुम्हे जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ !


आपका हर एक ख्वाब हकीकत बन जाए।
आपको आपकी हर एक चाहत मिल जाए।
बस मैं भी दुआ मांगता हूं उस खुदा से कि
इस जन्मदिन पर आपको खुशियों की जन्नत मिल जाए !


हंसते रहो तितली के जैसे
खिलते रहो गुलाब के जैसे
जिंदगी रोशन हो सूरज के जैसे
खुशियां मिले तुम्हें इतनी
कि होठों की मुस्कान कभी कम ना हो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !


Birthday Status For Lover in Hindi

हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमानों के बीच!!
Wishing u a very very Happiest B’day My Jaan !


तुम्हारे जीवन में कभी कोई गिला ना हो,
ऐसे फूल का भी क्या जीवन जो कभी खिला ना हो,
बस भगवान से यही दुआ करते हैं की…
तुम्हे वो सब मिले जो आज तक किसी को मिला ना हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ !


दुआ करते है सर झुका के
ख्वाब जो देखे तूने वो पूरे हो जाएंगे
खुशियों का सारा जहां मिल जाए
ग़र हो अंधेरा तुम्हारी जिंदगी में
तो रोशनी के लिए खुदा हमें जलाएं
जन्मदिन मुबारक हो स्वीटहार्ट !


Happy-Birthday-Quotes-For-Lovers-in-Hindi

ऐसे ही शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार,
लेकर आये जिंदगी में आपकी खुशियो की बहार
ताकि हम आपको शुभकामना देते रहें हर बार !


तेरा चेहरा जब सामने आता है
मेरा दिल मुस्कुराता है
शुक्र करता हूं मैं उस खुदा का
जिसने तुमसे मुझे मिलाया
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !


तुम्‍हारी बांहों में मिली जन्‍नत मुझे
तुम्‍हारी राहों में मिली मंजिल मुझे
तुम ना होते तो ना होती मैं
शुक्रिया उस खुदा का, जिसने पूरी की मन्‍नत मेरी
Happy Birthday My Love !


Birthday Quotes For Lover in Hindi

हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन !


कैसे मनाऊ अपना जन्मदिन,
तुम्हारे आने की आस नहीं,
तुम मेरे इतने करीब हो,
फिर भी मेरे दिल के पास नहीं।
जन्मदिन मुबारक हो जानू !

Birthday Wishes For Lovers with Images HD

तुम हकीकत नहीं हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो
किसलिए देखती हो तुम आईना
तुम तो सारी कायनात से भी खूबसूरत हो
हैप्पी बर्थडे !


आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ
हम और तुम मिलकर होंगे ना कभी जुदा
जीवन भर साथ देंगे अपना हे यह वादा रहा
तुझ पर अपनी जान भी देंगे यह इरादा रहा
“Happy Birthday Jaan”


तेरी मोहब्बत ने हमें बदनाम कर दिया
दुनिया की हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी ना सोचा था कि हमे मोहब्बत हो,
मगर तेरी शराबी नज़रों ने हमे नीलाम कर दिया !


मिल के आपसे ऐसा लगा
जैसे जन्नत कि कोई परी हो
जुबान से नहीं दिल से कह रहे है जान
कि तुम ही मेरी जिंदगी हो
जन्मदिन की शुभकामनाएं !


Heart Touching Birthday Wishes for Lover In Hindi Font

Birthday Wishes For My Love HD Images

आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजूं,
तुम मुसकुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजूं,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजूं..!!
Happy Birthday My Love !


सदा दूर रहो तुम गमो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
!!जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान !


हमारी एक प्यारी-सी दुआ है, आपकी हर दुआ पूरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनो में,
वो सारी चाहते आपकी पूरी हो !
जन्मदिन के ख़ास लम्हे मुबारक हो प्रिय


सजती रहे प्यार की महफ़िल!!
हर पल सुहानी रहे युही!!
आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें कि!!
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे!!
“Happy Birthday”


एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
Happy Birthday !


Happy Brithday SMS in Hindi For Lover 

दिल से निकली है ये दुआ हमारी
मुकम्मल हो हर सपना तुम्हारा
खुशियां मिले तुम्हें हद से भी ज्यादा
ग़र हो कोई गम तुम्हारी जिंदगी में
तो वो मेरे हिस्से आ जाए
जन्मदिन मुबारक हो !


खुदा से है यह दुआ हमारी
उम्र लग जाए आपको हमारी
खुश रहो आप हमेशा ही
आपको उम्र भी लग जाए हमारी।
हैप्‍पी बर्थडे माय डियर !


Happ-Birthda-Shayari-For-Lovers-in-Hindi

फूलों ने तो अमृत का जाम भेजा है
सूरज  ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन
तहे-दिल से हमने यह पैगाम भेजा हैं !


यही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई गम ना हो
जन्मदिन पर मिले हजारों दुआए आपको
चाहे उनमें शामिल कहीं हम ना हो !


सबसे हसीं चहरे की तरह तुम्हारा
दिल भी बहुत प्यारा है।
तुम्हें बर्थ डे Kiss देने का मौका न जाने मुझे कब मिलेगा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !


दूरियों से कोई दूर नहीं होता
पास होकर भी कोई खास नहीं होता
तुम इस कदर बस गए हो मेरे दिल में
कि अब दूरियों का भी एहसास नहीं होता !


दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
ग़म न दे खुदा कभी आपको,
चाहे थोड़ी खुशियां काम हो जाये हमारी।
HAPPY BIRTHDAY MY LOVE !


लिख दूँ मैं उमर तुम्हारी चाँद सितारों से
जनमदिन मनाऊं मैं आपका फूलो की बहारो से
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं तेरे लिए
महफिल सजाऊँ मैं हर हसीन नजारो से !


दुआ मिले जग से प्यार मिले सब से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आपको हर ख़ुशी मिले…
और खुश रहे दुनिया में ज्यादा सब से !


प्यार के जन्मदिन पर शायरी 

दिल मेरा ये शोर करें
इधर नहीं उधर नहीं
सिर्फ तेरी ओर चले
तुझसे मिलने को ही रोज करें
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान !


Happy Birthday Images Wishes For Lovers

मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी
कुदरत का कोई करिश्मा लगता है शायद
मुझे अब किसी और से इतनी मोहब्बत नहीं
कर सकता जितनी तुमसे करता हूँ शायद !


दिल से यही की दुआ, सदा खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम चाहे जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह प्यार है गहरा हमारा,
इसी तरह साथ बना रहे रिश्ता हमारा !


आप के आने से खिल गई रौशनी,
आप मुस्कुराये तो खिल गए फूल,
चलो जन्मदिन की बधाई देते है तुम्हे…
ज़रा पास तो आओ मेरे कोहिनूर।
हैप्पी बर्थडे बेबी, आई लव यू !


आपके जन्मदिन को हमने खास बनाया है,
आपको नहीं लगने देंगे यह दिन पहले कभी आया है।
इस दिन को आज आपके नाम कर दूंगा कि
आप बोलोगे ऐसा तोफा आज तक नहीं पाया है।
जन्मदिन की शुभकामनाएं !


सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर #अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से…
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान !


भुला देना तुम गम के दिन
दिल में बसाना तुम आने वाला कल
ऐसा मिले आपको जन्मदिन का उपहार
कि खुशियों से भर जाए आपका आने वाला हर दिन
जन्मदिन की शुभकामनाएं !


बर्थडे शायरी फॉर लवर इन हिंदी SMS

ईश्वर ने संसार में तमाम चीजें बनाई। जिसमें से हर किसी के अपने गुणधर्म व स्वभाव के अनुसार उन्हें परिभाषित किया जा सकता है। लेकिन ईश्वर ने कुछ ऐसी चीजें भी बनाई हैं जिन्हें परिभाषित करना नामुमकिन है। प्रेम भी उन्हीं गुणों में से एक है, प्यार एक खूबसूरत एहसास है। एक व्यक्ति जिसके पास प्यार भरा दिल है, वह हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहता है।

जहां अपनेपन तथा समर्पण के भाव का समन्वय होता है प्रेम प्रत्येक विकट परिस्थिति में साथ निभाने का उपकरण है प्रेम में जुड़े रहने की भावना प्रबल होती है। प्रेम उत्साह है दिल की सर्जनशीलता है दो दिलों का एक हो जाना है प्रेम मार्गदर्शक है प्रेम एहसास है प्रेम आवारा है प्रेम मनुष्य का स्वभाविक भाव है।

इस प्यार भरे जन्मदिन संग्रह से आप अपनी मोहब्बत को खुश कर सकते है, जो कुछ इस प्रकार है :-

मधुमक्खियां शहद से जाकर लिपटती हैं!!
अगर आज मधुमक्खियां तुम पर हमला कर दें!!
तो कसूर उनका नहीं होगा क्योंकि!!
तुम सच मेे बहुत स्वीट लग रहीं हो !


मैं लिख दूँ उमर तुम्हारी चाँद सितारों से,
जनमदिन मनाऊं मैं फूलो की बहारो से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं,
महफ़िल ये सजाऊँ मैं हर हसीन नज़ारो से !


नजर मिलते ही तुमसे ये दिल खो गया
ना जाने मुझे ये क्या हो गया
तुम में, तुम से, तुम पर ही फिदा हो गया
हैप्पी बर्थडे !


Birthday Messages For Lover in Hindi 

हर राह खुशियों से सजी हो
हसीन लम्हों से जिंदगी भरी हो
यही है अब हर घड़ी दुआ मेरी
हर ख़्वाहिश हो कबूल तेरी
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान


आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो..
!!Happy Birthday Janu


देखो हमारे बिना भी कितनी सजी है यह महफिल!!
हमे भूला के अपना जन्मदिन बना रहे है ये संदील!!
जिन्हे हमारे बिना अधूरी-सी लगती थी हर एक चीज!!
आज केक काट रहे है ऐसे जैसे हो मेरा दिल !


तेरे जन्मदिन की तारीख हर बार जब जब आई,
हमने प्यार से तेरे जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
तेरे जन्मदिन की रात को रोशनी से भर दिया हमने
क्योंकि इसी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समायी !


प्यार से भी प्यारी जिन्दगी मिले आपको,
ख़ुशी से भरे हुए हसीन पल मिले आपको,
तुम्हारे जीवन में कभी दुःख के बादल ना छाए…
ऐसी देते हैं तुमको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मेरे बाबू सोना को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ


Birthday Status For My Lover in Hindi 

आ है मेरी रब से
तेरी जिंदगी से गम की सारी लकीरें मिटा दे
और लिख दे मेरे हिस्से से की
सारी खुशियां तेरे हाथों में
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !


दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के..
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता
Wish You a very Happy Birthday !


दिल से निकली है ये दुआ हमारी
ज़िन्दगी में मिले तुमको खुशियां सारी
कभी कोई ग़म न दे खुदा आपको
चाहे तो कम कर दे जिंदगी से खुशियां हमारी  !


मधुमक्खियां हमेशा शहद से जाकर लिपटती हैं।
अगर आज #मधुमक्खियां तुम पर हमला कर दें
तो कसूर उनका नहीं होगा क्योंकि
तुम #वाकयी बहुत स्वीट लग रहीं हो।
Love you my Sweet Heart


जिंदगी में तुम आए मेरे ख्वाब बनके
खुदा करें तुम्हारे सारे ख्वाब पूरे हो जाएं
इस बार का तुम्हारा जन्मदिन ऐसे मनाए
कि तुम मेरी हो जाओ मैं तेरा जाऊ
हैप्पी बर्थडे मेरी जान !


एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं !


ऐ खुदा मेरे यार का जीवन खुशियों से सजा दे,
उसके चेहरे की मुस्कराने को मेरी वजह दे,
एहसानमंद रहूंगा मैं हमेशा तेरा…
उसे हमेशा खुश रखने की मुझे रजा दे  !


तुम पूछ लेना सुबह से
न यकीन हो तो शाम से
दिल की धड़कन चलती है
बस तुम्हारे ही नाम से
जन्मदिन मुबारक हो !


मेरी मोहब्बत के जन्मदिन पर शायरी


एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
हैप्पी बर्थडे जानेमन !


अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में,
तभी तो इंसान कहलायेंगे हम,
जिस में होगा बस प्यार ही प्यार,
एक ऐसी नई दुनिया बनायेंगे हम
Love you, Happy Birthday !


करते है हम दुआ सर झुका के!
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें आप!!
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा भी आए!
तो रौशनी के लिए खुदा हमको ही जलाये !


पूरी हो दिल की ख्वाइशें आपकी
मिले खुशियों का जहाँ सारा आपको
आप दुआ में मांगो एक तारा
खुदा बरसा दे आसमां सारा
जन्मदिन मुबारक हो जान !


देखो हमारे बिना भी कितनी सजी है ये #महफिल,
हमे भूला के अपना जन्मदिन बना रहे है ये #संदील,
जिन्हे हमारे बिना अधूरी-सी लगती थी हर एक चीज़,
आज केक काट रहे है ऐसे जैसे हो मेरा दिल!!
Happiest B’day my Dear !


आपका चेहरा ऐसा जैसे फूलों में गुलाब
आपकी आंखें ऐसे जैसे चमकते चांद सितारे
आपके होठों पर मुस्कुराहट ऐसे जैसे खुशियां हजार
आई लव यू मेरी जान जन्मदिन मुबारक !


हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह दिन!
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप के बिन!!
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआए आपको!
फिर भी बोलते है मुबारक हो!!
आपको यह जन्मदिन !


Web Searches : हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस फॉर लवर इन हिंदी, Heart Touching Birthday Wishes For Lover In Hindi Font, Birthday Quotes For Boyfriend in Hindi, प्रेमिका के जन्मदिन पर संदेश, Happy Birthday Wishes For Girlfriend in Hindi, प्रेमी के जन्मदिन की बधाई पर कविता, लवर के जन्मदिन की बधाई शायरी, Birthday Status in Hind For My Love, Impressive Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi, Impressive Birthday Wishes For Boyfriend In Hindi,

मुख्य शब्द 

इस लेख के जरिये हमने आपको बर्थडे शायरी फॉर लवर इन हिंदी 2 Line का एक बेहतरीन संग्रह पेश किया है, यदि आप अपने बेटे के जन्मदिन पर बधाई और आशीर्वाद सन्देश खोते हुए इस लेख तक आये होंगे तब हम आशा करते है की आपको किसी अनन्य लेख पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूंकि यहाँ हमने आपको वह सभी बेहतरीन बधाई कविता एवं शुभकामनाएं सन्देश प्रस्तुत कर दिए है।

हम आपसे आशा करते है की दिल को छू जन्मदिन प्रेमी के लिए चाहता है आपको हमारे द्वारा यह दिया गया संग्रह जरूर पसंद आया होगा, यदि हाँ तब इसे अपने बेटे के साथ अवश्य शेयर करे, हमें अति खुसी होगी इसी के साथ साथ यदि आप अपने परिवार में से किसी के भी जन्मदिन पर उसके लिये ऐसा ही बेहतरीन पाना चाहते है, तब आप हमें कमेंट में बता सकते है।

Read This : बेटे के जन्मदिन पर संदेश – Birthday Wishes For Son in Hindi

Leave a Comment