मृत्यु के बाद शोक संदेश in Hindi – मृत्यु पर शोक सन्देश एवं श्रद्धांजलि मैसेज किसी के साथ कोई शेयर करना नहीं चाहता, परन्तु कभी कुछ ऐसा होता है जो हमें यह करना पढ़ जाता है, मृत्यु जीवन की सच्चाई है जिससे हर व्यक्ति को गुजरना है, क्यूंकि यह ईश्वर ने तय किया है जिसका जन्म हुआ है उसे मृत्यु निश्चित आनी है।
यह मानव इतिहास में मृत्यु की अवधारणा प्राचीनकाल से चली आ रही है, भारतीय शास्त्र-पुराण भी इससे अछूते नहीं हैं, जब परिवार से कोई व्यक्ति अचानक चला जाता है और आप वहां पर नहीं हो पाते तब यह Condolence Message in Hindi उनके साथ शेयर करना जरूरी होता है क्यूंकि इन्ही से आप उनके दुःख में शामिल हो सकते है और अपना दुःख प्रकट कर सकते है।
यदि आप इस बक्त उनके दुःख में साथ होंगे तब आप उनके सबसे ख़ास हो सकते है, अपने दुःख को प्रकट करना मतलब की मृत्यु के बाद शोक संदेश भेजना अवश्य जरूरी होता है।
इसलिए यहाँ हम आपको कुछ ऐसे निधन शोक भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी एवं निधन पर शोक व्यक्त SMS प्रदान करने जा रहे है जिनके जरिए आप अपने दुःख को आसानी से प्रकट कर सकते है और उस परिवार का एक हिस्सा बन सकते है।
यह देखे : Birthday Wishes for Lover in Hindi
Condolence Message in Hindi
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे !
आपके पिता की मृत्यु की खबर चौकाने वाली है,
मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा
और मेरे आँसू भी मुझसे रोके नहीं जा रहे हैं
भगवान आपके पिता की आत्मा को शांति प्रदान करें !
समय जिंदगीका कम होगा कहा पता था,विदाय आपकी अनपेक्षित होगी वो कहा पता था,हर जगह खुशबू फैलाकर, स्मृति सबके दिलमें रख गए,ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे वही प्रार्थना !
जख्म तो वक्त से साथ भर ही जायेंगे,
लेकिन आप वापिस कैसे लौट कर आयेंगे !
निधन पर शोक व्यक्त SMS
जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें !

में जो महसूस कर रहा हु, वे शब्द वर्णन किए जा सकते नहीं,मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ हैं।ईश्वर आपकी पवित्र आत्मा को शांति दे !
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है,
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है,
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें !
आपकी माँ की निधन की खबर हमे मिली,
तब से हम उनके बारे में ही सोच रहे है,
हमारी प्रार्थनाएं तुम्हारे साथ है, ओम शांति !
श्री रामदेवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे
उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई
फिर हम तो इंसान हैं।
स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें।
ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें !
मृत्यु के बाद शोक संदेश
बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं !
उनकी आत्मा को शांति मिले,
मुझे विश्वास है कि भगवान ने
उसे इस धरती पर रहते हुए
जो भी अच्छा काम किया है,
उसके लिए खुले हाथों से स्वीकार करेंगे !
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !
Read This : बेटे के जन्मदिन पर संदेश – Birthday Wishes For Son in Hindi

आपके अचानक चले जाने से हम वास्तव में बहुत दुखी हैं।भगवान आपकी ओर से हमारी प्रार्थना स्वीकार करे।भगवान आपकी दिव्य आत्मा को शांति दें !
निधन शोक भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं,
और परिवर्तन एक नियम है,
शरीर तो मात्र एक साधन है,
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं !
(नाम दर्ज करे ) हम आपको बस यह जानना चाहते हैं
कि हम आपके पिता के बारे में सुनकर
वास्तव में खेद व्यक्त करते हैं,
वह एक अद्भुत व्यक्ति थे।
उनको शांति मिले !
यह सच है कि शरीर नश्वर है,
जो इंसान आज हमारे बीच नहीं है,
हमें उनके लिए ईश्वर दुआ करनी चाहिए
कि वो उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें !
याद आता है वो प्यार जो उनकी,
हर डांट के पीछे छुपा रहता था,
याद आता है वो हर पल,
जो उनके साथ गुजारा था !
उनका प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा,
हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं,
वे आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे बिच मौजूद हैं,
उनका आशीष आप और आपके परिवार पर सदैव है।
ॐ शांति !
Shradhanjali Messages in Hindi Font
जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें !
उमर फयाज और रमज़ान की
चंद कुत्ते इन्हें मार कर यह ना सोचें
कि वो शेर हो गए हैं !
जब हम अपने जीवन में इस तरह के
एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके चेहरे
पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते !
परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे !
सौम्यता उनकी सुगंध थी, आनंद उनका जीवन था,सत्कर्म उनकी शोभा और परोपकार उनका कर्तव्य था,धर्म को कभी भूलें नहीं, ऐसी आपकी दिव्य आत्मा कोईश्वर शांति दे वही प्रार्थना।भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें !
जो अभी तक हम सब के प्यारे थे,
आज वही भगवान को प्यारे हो गए
भगवान उनकी दिव्य आत्मा को शांति दे !
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श !
जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें !
फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर की तरह जीकर गया,
वादा किया था साथ निभाने,
का पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया !
पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश हिंदी
लोग केहते है केसी अकके चले जाने से जिंदगी अधूरी नहीं होती,लेकिन लाखोंके मिल जानेसे “बेटी” की कमी पूरी नहीं होती।आपकी याद आती है। प्रीति (……..)ॐ शांति
परिवार में हुई दुःखद घटनाके
बारे में मुझे आज ही पता चला।
सुन कर बहुत दुःख हुआ।
ईश्वर आपको और परिवार
वालों को शक्ति और हिम्मत दे !
इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं,
कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें !
हालांकि कोई शब्द वास्तव में आपको
खोने में मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर
विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं !
होनी को भला कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने हम कुछ नहीं कर सकते,
कृपया प्रार्थना करें की आपकी माँ की आत्मा को शांति मिले !
हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं और,
आप और आपके परिवार के लिए,
हम ईमानदारी से संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं !
माँ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश
यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं,
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं !
उनके निधन का समाचार एक अव्यक्त
रिक्तता के वास्तविक आभास जैसा हैं.
ईश्वर पूज्य श्री —- को अपनी कृपाछाया
में शांतिपूर्ण स्थान प्रदान करें.
ॐ शांति ॐ
जीवन में मां की कमी को पूरा करना असम्भव है,
आपने अपनी माताजी को खोया है, इसके लिए हमें बेहद खेद है।
इस अपूर्णिय क्षती के लिए हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें
श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं !
जीवन एक संयोग मात्र है,
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं,
ईश्वर आपको हिम्मत और,
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें !
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया !
आपकी प्यारी माँ जिसने सदैव आपके परिवार का मान बढ़ाया है, प्रिय के आकस्मिक निधन से हम सभी को गहरा आघात लगा है। ईश्वर माँ जी को मोक्ष प्रदान करें तथा आपको और आपके परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की ताकत प्रदान करें।
ॐ शांति
दादाजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश
इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर,
से प्रार्थना करते हैं कि,
दादा जी आत्मा को शन्ति दें !
रिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे !
आपके परिवार के मुखिया श्री (नाम दर्ज करे )
के निधन का समाचार सुनकर मुझे और
मेरे समस्त परिवार को अत्यंत दुख हुआ है।
हम इस मुश्किल घड़ी में हमेशा आपके साथ है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करे।
ॐ शांति।
ईश्वर से बड़ा कोई नहीं
उनकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं
क्युकी जीवन और मृत्यु सब उनके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दादा जी आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे …. ॐ शान्ति !
पिताजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना।
एक पिता,
एक पिता जी के लिए मेरे आंसू बह रहे हैं।
भगवान आपकी पिता जी आत्मा को शांति दे !
मृत्यु जीवन का एक कठोर सत्य होता है,
हमे यह मालूम है फिर भी हमे दुःख होता है,
हमे भगवान से प्राथना करनी चाहिए कि,
उनकी आत्मा को शांति और मोक्ष मिले !
मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं !
आपकेपिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ,
ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे।
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे !
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ ना कुछ छुपा होता है,
हो सकता है , कि इस बार उसने आपके पिता के लिए फैसला किया हो,
कि वह स्वर्ग में आराम कर सके,
भगवान आपके पिता जी की आत्मा को शांति दे !
Shok Sandesh in Hindi
जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें !
मृत्यु पर किसका बस चलता है, ब
स कोई पहले जाता है, और कोई बाद में जाता हैं।
आपकी पत्नी श्रीमती (नाम दर्ज करे) के निधन पर
हमारे परिवार में भी अत्यंत शोक हुआ है।
अतः सभी की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि।
इन आँसुओं को बह लेने दीजिये,
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो,
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं,
लेकिन थोड़ा हौसला भी रखें
परिवार जनों को संभालें !
आपके भाई एक बहुत ही अच्छे इंसान थे,
मुझे उनके निधन की खबर सुनकर विश्वास नहीं हो रहा है,
कि वे इतनी कम उम्र में हमारा साथ छोड़कर चले गए है
ऊपर वाला उनकी दिव्य आत्मा को मुक्ति प्रदान करे, ॐ शांति !
वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में,
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे !
एक प्रार्थना, एक फूल, एक मोमबत्ती
और आपकी कब्र पर दर्द के
दुखद आँसू, हमारे प्यारे दादा !
उनके जाने का दुःख जितना आपको है,
उतना शायद ही किसी को हो,
परन्तु दुःख की इस घड़ी में,
आप स्वयं को कमज़ोर न समझिये,
हम सब आपके साथ हैं,
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें !
आपकी बहनजी श्रीमती (नाम दर्ज करे ) के
आकस्मिक निधन पर हम शोक व्यक्त करते हैं।
इस दुख भरी घड़ी में मैं और मेरा परिवार आपके साथ है।
हम सभी की ईश्वर से प्रार्थना है कि
आपकी पूज्य बहनजी की आत्मा को शांति मिले।
दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि !
RIP Quotes in Hindi Font
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं !
अगर यह एक अच्छी बात है-
स्वीकार करें।
यदि यह एक अच्छा काम है-
करो।
अगर यह नुकसान की बात है-
इससे बचो।
अगर यह दुखद घटना है-
हो सके तो उसे भूल जाओ !
सदैव ईमानदारी और हौसले की मिसाल बनकर
कई लोगों की सहायता करने वाले हम सबके
प्रिय मित्र और सहयोगी श्री (Name) की मृत्यु से हम सभी
अत्यंत दुखी हो कर उन्हें भावभीनी विदाई देते हैं।
ईश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
जो इस दुनिया में आया हैं, उसे जाना ही होगा
हम सब मिल कर यही उपर वाले से दुआ करे की
आपके अब्बू को जन्नत नशीब हो !
अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ !
आज हमने बहुत ही महान इंसान को खोया है,
जिनकी कमी हमें हमेशा बन रहेगी,
वो हमारी यादो में हमेशा जिंदा रहेंगे, ओम शांति !
“नाम” जी के का निधन सुन कर गहरा दुःख हुआ.
उनका इस तरह से हम सभी को छोड़ के जाना
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को शक्ति प्रदान करें !
मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं !
मुझे आपकी दादी के देहांत का समाचार मिला,
तब से मैं ईश्वर से आपकी दादी की
आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ, ओम शांति !
मृत्यु के बाद शोक संदेश in English
जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है,
जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही होता है,
हम आपके दादा की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते है !
भगवान राम भी तो देवता होते हुए
संसार की इस नियति में बंधे रहे
उनके पिताश्री की मृत्यु हुई।
हम तो मात्र इन्सान है।
आप परिवार को और स्वयं को संभालें।
प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति दें !
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए !
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे !
आपके सुपुत्र और हमारे अत्यंत
प्रिय मित्र की कमी को हम पुरा तो नहीं कर सकते हैं,
परंतु इस दुःख के समय आप अकेले नहीं हैं हम सभी
मित्र परिवार हर पल हर घड़ी आपके और आपके परिवार के साथ ही है।
हम हमारे मित्र की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं !
शारीर नश्वर है और आत्मा अमर है,
आपकी माता जी मरी नहीं है,
उनका प्यार और आशीर्वाद सदा आपके साथ रहेगा !
हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें !
मित्र के पिता की मृत्यु पर शोक सन्देश
अभी अभी मुझे यह
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को इस दुःख से लड़ने का साहस दे
ॐ शान्ति ॐ
प्रिय मित्र भगवान इस दुःख के समय में
आपको धैर्य और शक्ति दे
और आपके पिता जी की आत्मा को मुक्ति प्रदान करें !
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे !
साथ छूट गयी, बात रह गयी,
आशा की लौ बुझ गयी,
नजरे है भगवान के द्वार पर,
राह देख रहे है हम,
आपके पुनर्जन्म की !
मुझे इस नुकसान के लिए खेद है,
आप इसमें अकेले नहीं हैं
मेरे विचार और प्रार्थनाएं
हमेशा तुम्हारे साथ हैं
मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे !
किसी की मृत्यु पर शोक संदेश
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा !
मैं यह दुखद हादसा सुनकर हैरान रह गया
आपकी प्यारी माँ का स्वर्ग-वास हो गया,
आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है !
कुछ लोग दिल के बहुत करीब होते हैं,
और उनकी यादों को भूलाया नहीं जा सकता है,
आप भी हम सबके दिलों में हमेशा ही एक अच्छी याद बनकर रहेंगे।
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
ॐ शांति
मत सहल हमें जानो फिरता है
फ़लक बरसों तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं !
वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना !
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं !
मित्र की मृत्यु पर शोक संदेश
प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं जो
हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना !
हमारी गहरी संवेदनाएं
सहानुभूति के साथ
हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं
प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है !
प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है !
आपके मित्र के आकस्मिक निधन की दुखदसूचना प्राप्त हुई,
भगवान आपको और आपके परिवार को
इस मुश्किल घड़ी में संबल प्रदान करें तथा
आपके मित्र की आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति
फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर
की तरह जीकर गया,
वादा किया था साथ निभाने का
पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया !
आतंकवादी हमले में शहीद हुए सभी जवानों को
सत-सत नमन जिन्होंने हमारी और हमारे देश की रक्षा में
अपने आप को कुर्बान कर दिया,
धन्य हो वो माँ जो ऐसे शेर सपूतो को पैदा की !
मृत्यु पर शोक संवेदना
जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है !
हमारे प्रिय मित्र की असामयिक और दुखद
मृत्यु पर हम सभी मित्र परिवार, शोक व्यक्त करते
हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस अत्यंत दुख की घड़ी में हम, शोकाकुल परिवार के साथ है।
उनके (व्यक्ति का नाम दर्ज करे ) निधन से गहरा दुःख हुआ।
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें
अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं !
शोक संवेदना प्रकट करना
दुख कितना भी बड़ा क्यों न हो,
धर्य और संतुलन रखिए ,
जीवन की एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है,
जाने वाले कभी नहीं आते,
जाने वालों की याद आती है,
स्वयं को संभाले और विश्वास करें,
की समय आपको हारने नहीं देगा !
अभी अभी सुन कर बहुत ही दुःख हुआ की
आप के छीटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गयी
भगवान् आपके छोटे भाई की आत्मा को शांति प्रदान करे…
ॐ शांति ॐ
अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच
अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श !
मैं सर्वशक्तिमान भगवान से प्रार्थना करता हूं
कि आपको साहस और समर्थन दे !
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि सन्देश
एक गहना के अलगाव के रूप में
जीवन में कुछ भी अधिक दर्दनाक नहीं है।
भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।
मेरी सबसे सच्ची संवेदना !
मैं जो कह सकता हूं वह
यह घटना है,
मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे !
हालांकि कोई शब्द वास्तव में आपको खोने में
मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं !
महान कलाकार के निधन पर
भावभीनी श्रद्धांजलि।
ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें !
अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ !
श्रद्धांजलि संदेश फोटो
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं !
अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला !
मेमोरी हमें बता सकती है कि हम क्या थे,
उन लोगों के साथ कंपनी में
जिन्हें हम प्यार करते थे;
यह हमें यह जानने में मदद नहीं कर सकता
कि हममें से प्रत्येक क्या है !
मुझे बहुत ही दुःख महसूस हुआ है
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें !
बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है,
जो उसे सबसे प्यारा लगता है !
श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी
मृत्यु दुःख जरूर है
पर आप अकेले नहीं हैं।
हिम्मत और हम आपके साथ हैं !
बच्चे पूछते है जब आपके बारे में,
आपका वही किस्सा हर बार सुनाता हूँ,
कभी नहीं होगा आपकी यादो का अँधेरा…
क्योंकि रोज दिल में आपके नाम का दीपक जलाता हूँ !
पहाड़ों के पीछे गया हुआ
सूरज फिरसे दिखेगा,
पर पहाड़ों के पीछे गए हुये
हमारे अपने फिरसे कभी नहीं दिखेंगे !
Popular Searches : मृत्यु पर शोक सन्देश हिंदी में, Shradhanjali Messages in Hindi, मित्र की मृत्यु पर शोक संदेश, Dost Ki Mrtyu Par Sandesh, दोस्त की मृत्यु पर शोक संदेश, Maa Ki Mirtyu Par Shok Sandesh, दोस्त के निधन पर श्रद्धांजलि सन्देश, Bete Ki Mirtyu Shok Sandesh, मित्राला भावपूर्ण श्रद्धांजली, मित्र भावपूर्ण श्रद्धांजली, Condolence SMS in Hindi, भावपूर्ण श्रद्धांजली मित्रा, श्रद्धांजली मित्राला, अपनी माँ की मृत्यु पर शोक संदेश, Dada/Dadi Ki Mirtyu Shradhanjali in Hindi, भावपूर्ण श्रद्धांजली संदेश मराठी मित्र, भावपूर्ण श्रद्धांजली मित्रा संदेश मराठी ! Bhai Ki Mirtyu Par Shradhanjali in Hindi !
मुख्य शब्द
इस लेख के जरिये हमने आपको निधन पर शोक संदेश का एक बेहतरीन संग्रह पेश किया है, यदि आप अपने परिवार में किसी की मृत्यु पर श्रद्धांजलि एवं शोक सन्देश खोजते हुए इस लेख तक आये होंगे तब हम आशा करते है की आपको किसी अन्य लेख पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूंकि यहाँ हमने आपको वह सन्देश और कविता प्रस्तुत कर दी है जिनसे आप अपने दुःख प्रकट कर सकते है।
हम आपसे आशा करते है की मृत्यु के बाद शोक संदेश in Hindi आपको हमारे द्वारा यह दिया गया संग्रह जरूर पसंद आया होगा, यदि हाँ तब इसे अपने दुखद परिवार के साथ अवश्य शेयर करे, हमें अति खुसी होगी।
Explore The Article