Birthday Wishes For Daughter In-Law – इस पृष्ठ के माध्यम से हम आपको बहू के जन्मदिन पर कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई सन्देश प्रस्तुत करने जा रहे है, हम आशा करते है की आपको यह अवश्य पसंद आने वाला है, यदि इस लेख के माध्यम से आपकी बहू की खुसी मिले तब इसे अवश्य शेयर करे।
हम जानते है की जब बेटे की शादी होती है तब एक प्यारी बहू घर में आती है, जिसके ऊपर आपका पूरा घर होता है यदि आप उसको अपनी बेटी समझेंगे तब वह भी आपको अपनी माँ समझेगी, क्यूंकि शादी के बाद एक लड़की का उसके सब कुछ उसके ससुराल बाले होते है, अब आपके ही ऊपर उसका जन्मदिन एवं अन्य खुशियां आधारित है।
इसलिए जैसे आपके परिवार में घर के सभी सदस्यों का जन्मदिन अति खुशियों और धूम धाम से मनाया जाता है उसी प्रकार आपकी बहू का जन्मदिन भी धूम धाम से मनाया जाना चाहिए क्यूंकि वह भी आपके घर की एक प्यारी से सदस्य है, जो आपका आगे जाकर ख्याल रखने वाली है।
यह देखे : लवर के जन्मदिन पर बधाई सन्देश – Birthday Wishes for Lover in Hindi
Bahu Ka Janmdin in Hindi
आपके चेहरे की मुस्कान देखकर हम मुश्कुराते है,
सौभाग्यशाली होते है वह ससुराल वाले,
जो आपके जैसी बहू को पाते है।
Happy Birthday Bahu !
हमारी प्यारी बहु को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आप जो हमारे घर और परिवार के लिए करते हैं,
उसके लिए आपका धन्यवाद !
दुनिया की सबसे अच्छी बहु को
जन्मदिन की शुभकामनाएं
जिन्होंने हम सभी को बहुत प्यार दिया और हमारी सेवा की !
आपके जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं…
आने वाला प्रत्येक नया दिन
आपके जीवन में ढेरों खुशियां
और अनेकाे सफलताएँ लेकर आये,
यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है !
Birthday Wishes For Daughter In-Law
यही दुआ करता हूँ खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशिया
चाहे उनमे शामिल हम न हो
जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो बहुरानी !
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमाँ आपको !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं लाड़ली बहू !
आपके जन्मदिन पर दिल से दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी,
ग़म का कहीं कोई नाम-ओ-निशान ना हो,
चाहे तो बदले में खुदा खुशियां कम कर दे हमारी !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये प्यारी बहू !
हमारी बहु को जन्मदिन की शुभकामनाएं,
आपके सभी सपनें और इच्छाएं
वास्तविकता में बदल जायें!
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा !
Wish You Happy Birthday Bahu
हमारे लिए कितना काम करते हो आप,
दिन रात कितना कष्ट उठाते हो प्यारे आप,
परिवार से कितना प्यार करते हो आप,
सब मिल कर कहते हैं जन्मदिन मुबारक बाद !
Bahu Ke Janmdin Par Badhai Sandesh
दुआ है कामयाबी की हर शिखर पर आपका नाम होगा
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना
बस दुआ है हमारी कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा !
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !
आपको जन्मदिन की बधाई,
भगवान आपको सभी खुशियों दें,
और आपका हर दिन अच्छा बीते !
Suraj रौशनी ले कर आया,
Aur चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस Kar बोला,
Mubarak हो तुम्हारा जन्मदिन आया !
बहू को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श,
स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !
हमारी ओर से बहू को जन्मदिन की शुभकामनाएं
यह जन्मदिन आपका सबसे
यादगार जन्मदिन हो !
चाहे धरती घूमना भूल जाये, सूरज निकलना भूल जाये,
पंछी उड़ना भूल जाये, ये दिल धड़कना भूल जाये,
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा !
आपको जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं !
आपकी आँखों में सजे हैं जो सपने, दिल में छुपी हैं जो अभिलाषाएँ,
इस जन्मदिन पर सच हो जाएं, यही हैं हमारी शुभकामनाएँ !
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं !
Happy Birthday Bahu
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें,
जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं बहू !
Birthday Shayari For Daughter In-Law
बहूरानी आपको जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक बधाइयाँ
और आने वाले वर्ष की ढेरों शुभकामनाएँ !
तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारी बहू !
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूँ क्या उपहार दू तुम्हें,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हें,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई तुम्हें बहू
मुस्कान आपके होठों से कभी जाए ना,
आँसू आपकी पलकों पर कभी आए ना,
पूरा हो आपका हर ख़्वाब हमेशा,
जो पूरा ना हो सके वह ख़्वाब कभी आए ना !
Birthday Quotes For Daughter in Law
हमारी बहु को जन्मदिन मुबारक हो!
हम आपकी खुशी, सफलता और अच्छे
स्वास्थ्य की कामना करते है !
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहू !
आपका यह जन्मदिन बहुत सारे हसीन पलों से भरा हो,
क्यूंकि आप जैसी बहू जीवन की सभी खुशियों की हकदार होती है !
हमारी प्यारी बहु को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंज़िल तुम्हारे कदमों में हो।
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ है प्यारी बहू रानी !
Birthday Messages For Daughter in Law
ईश्वर की भेजी अनमोल विरासत हो आप,
हीरे नहीं कोहिनूर हो आप,
बहू नहीं बेटी हो आप,
मेरी प्यारी बहू को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं
भगवान हर मुश्किल पलों से बचाये आपको,
चाँद सितारों से सजाये आपको
ग़म से कभी वास्ता न हो आपका,
ज़िन्दगी इतना हसाये आपको !
आशाओं के दीप जले,
आशीर्वाद उपहार मिले,
जन्मदिन है तुम्हारा शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !
जिंदगी का सबसे नायाब तोहफा हो आप,
सबसे खास आप हो आपसे खास कोई ना हो,
दुआ है रब से हर दुआ कबूल हो आपकी !
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ,
हम दिल की गहराई से
आपके लंबे और समृद्ध जीवन की कामना करते है !
Birthday SMS in Hindi For Bahurani
लोगों के तानो पर मत दो ध्यान,
सच्चाई और संस्कारों के मार्ग चलो,
बस यही होता हैं रिश्तों का ज्ञान
Janmdin Ki Lakhon Badhai Bahu !
मुस्कान आपके होंटो से कहीं जाये नही,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो बूरा ना हो वो ख्बाव कभी आये नही !
Janmdin Mubarak Ho Pyari Bahu !
पुत्र बधू को जन्मदिन की बधाई सन्देश
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको !
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ,
हम दिल की गहराई से
आपके लंबे और समृद्ध जीवन की कामना करते है !
जन्मदिन का यह पल मुबारक हो,
आपको ख़ुशियों का यह पल मुबारक हो,
आपको आने वाला कल लाए आपके लिए ख़ुशियाँ हजार
और वह ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको !
यूं ही हंसते रहो हंसाते रहो,
अपनों के साथ खुशी के गीत गाते रहो,
है रब से यूं ही प्रेम लुटाते रहो,
जन्मदिन की शुभकामनाएं बहू !
आपका यह जन्मदिन बहुत सारे हसीन पलों से भरा हो,
क्यूंकि आप जैसी बहू जीवन की सभी खुशियों की हकदार होती है !
हमारी प्यारी बहु को जन्मदिन की शुभकामनाएं !
बहू के जन्मदिन पर कविता
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएँ ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे !
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपकी,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको !
भगवान हर मुश्किल पलों से बचाये आपको,
चाँद सितारों से सजाये आपको
ग़म से कभी वास्ता न हो आपका,
ज़िन्दगी इतना हसाये आपको !
Popular Searches : बहू को जन्मदिन की शुभकामनाएं, Bahu Ko Birthday Wishes In Hindi, पुत्रवधू को जन्मदिन की बधाई, Bahu Ke Liye Birthday Wishes, बहू के जन्मदिन पर कविता, Happy Birthday Bahurani In Hindi, बहु को जन्मदिन की बधाई, Birthday Wishes For Daughter In-law In Hindi, बहू के जन्मदिन की शुभकामनाएं, Birthday Wishes For Bahurani In Hindi, बहू को जन्मदिन की बधाई सन्देश एवं कविता संग्रह यहाँ से पाएं !
मुख्य शब्द
इस लेख के जरिये हमने आपको Birthday Wishes in Hindi For My Daughter in Law का एक बेहतरीन संग्रह पेश किया है, यदि आप बहू के जन्मदिन पर बधाई और शायरी संग्रह खोते हुए इस लेख तक आये होंगे तब हम आशा करते है की आपको किसी अन्य लेख पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूंकि यहाँ हमने आपको वह सभी बेहतरीन बधाई कविता एवं शुभकामनाएं सन्देश प्रस्तुत कर दिए है।
हम आपसे आशा करते है की बहू को जन्मदिन की बधाई आपको हमारे द्वारा यह दिया गया संग्रह जरूर पसंद आया होगा, यदि हाँ तब इसे अपने प्रेमिका के साथ अवश्य शेयर करे, हमें अति खुसी होगी इसी के साथ साथ यदि आप अपने परिवार में से किसी के भी जन्मदिन पर उसके लिये ऐसा ही बेहतरीन संग्रह पाना चाहते है, तब आप हमें कमेंट में बता सकते है।
Read This : बेटे के जन्मदिन पर संदेश – Birthday Wishes For Son in Hindi
Explore The Article