मित्र को श्रद्धांजलि शायरी : एक प्यारा सा मित्र जब साथ छोड़ कर चला जाता है तब ऐसा लगता है की दुनिया में अब कुछ नहीं रहा, जैसे सारा संसार अब कोई काम का नही, क्यूंकि एक मित्र का रिश्ता बहुत ही ख़ास हो जाता है जब सच्ची मित्रता हो जाती है तब सिर्फ मित्र के सिवा कुछ सही नही लगता।
ऐसे में यदि कोई सच्चा मित्र दुनिया से रुखसत हो जाए तो जीवन में तहलका मच जाता है, जो दोस्त आपके साथ बचपन से रह रहा है और अचानक वह इस दुनिया से रुखसत हो जाए तब जीवन नष्ट सा लगने लगता है, अब कर भी क्या सकते जिसने इस संसार में जन्म लिया है उसकी मृत्यु भी निश्चित है।
इसलिए यदि आपका कोई मित्र इस दुनिया से रुखसत हो गया है और उसकी मृत्यु पर आप अपने दुःख प्रकट करना चाहते है, तब हमारे द्वारा यह दिए जाने वाले मित्र को श्रद्धांजलि संदेश एवं Condolence Message for Friend in Marathi के द्वारा अपने दुःख को प्रकट कर सकते है।
अन्य लेख : संस्कृत में श्रद्धांजलि एवं शोक संदेश – Shrdhanjali Quotes in Sanskrit
मित्र की मृत्यु पर शोक संदेश |
हमे तुम्हारी कमी हमेशा महसूस होगी, मेरे मित्र, मुझे तुम्हारे जाने का बहुत दुःख है, कृपया मेरी और से श्रद्धांजलि स्वीकार करे, ॐ शांति ! |
मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, मेरा सबसे अच्छा मित्र इस दुनिया में नहीं रहा, वो हमे हमेशा के छोड़कर चला गया है. मैं आपको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, ॐ शांति ! |
आपका यूं अचानक जाना हम सबके लिए एक कभी ना पूरी होने वाली क्षती है, हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपकों मोक्ष की प्राप्ति हो। हमारे पूरे परिवार की ओर से आपको श्रृद्धांजलि। ॐ शांति |
Condolence Messages For Friends in Hindi |
मित्रता क्या होती है ये मुझे आप ने सिखाया और आप ही मेरी मित्रता तोड़कर चले गए भगवान आपकी दिव्य आत्मा को शांति दे ! |
हमारे शब्द आपका दुःख शायद कम ना कर पाएं, परंतु इस दुःख भरी घड़ी में हम सब आपके साथ है। ईश्वर प्रिय (नाम दर्ज करे) की आत्मा को शान्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि |
तुम मेरे सबसे खास मित्र है, जिसने हमेशा मेरा साथ दिया, और अब तुम भी मेरा साथ छोड़कर चले गए लेकिन मैं हमेशा तुम्हें याद करूँगा, ॐ शांति ! |
Shradhajali Quotes For Friends in Hindi |
माना कि जाने वाले लौटकर नहीं आते हैं, मगर कुछ लोग हमेशा के लिए दिल में ही बस जाते हैं। हमारे परम मित्र के दुखद निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। ॐ शांति ! |
मुझे बिलकुल भी भरोसा नहीं हो रहा है, तुम अब हमारे बीच नहीं रहे, मुझे समझ नहीं आ रहा है की मैं तुम्हारे निधन के शोक से कैसे निकल पाउँगा ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति प्रदान करे, मित्र ! |
जाने वाले तो चले जाते हैं, पीछे छोड़कर यादों का भंडार, दिल से कैसे निकालें उन्हें, जिनसे था हमें बेहद प्यार। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति ! |
मित्र को श्रद्धांजलि शायरी |
ऐ मेरे दोस्त लवटकर आजा, बिन तेरे ज़िन्दगी की अधूरी है ! विनम्र श्रद्धांजलि |
आपने मुझे दोस्ती के मायने बताये, इस दुनिया में आपसे अच्छा मेरा मित्र हो नहीं सकता, तुम हमेशा मेरी यादों में जिंदा रहेंगे, ओम शांति ! |
प्रिय मित्र आपका साथ अवश्य छूट गया हैं, पर यादों में आपकी खुशबू हमेशा ही महकती रहेगी। आप हमारे दिलों में हमेशा ही एक अच्छी याद बनकर रहेंगे। आपकों हम सभी स्कूल के मित्र की ओर से श्रद्धांजलि। ॐ शांति ! |
Shok Sandesh For My Friends in Hindi |
मृत्यु तो अटल है, एक दिन तो सभी को आनी है, आना और जाना तो इस जीवन की एक कहानी है। प्रभू से विनंती है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि ! |
हमें हमेशा कर्मठता, सच्चाई और ईमानदारी की सीख देने वाले, हमारे प्यारे मित्र को मैं दिल से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। ईश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि |
आपकी निश्छल हंसी और आपका सुंदर व्यक्तित्व, सदैव हमारे दिलों में बसा रहेगा, आपकी कमी हमें हमेशा ही महसूस होती रहेगी। प्रभू आपकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें मेरे प्रिय मित्र। भावपूर्ण श्रद्धांजलि। |
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा परवीन शाकिर ! |
मित्र को श्रद्धांजलि कविता |
ईश्वर के आगे किसकी नही चलती है, दुःखद समाचार मिला, दादा जी आत्मा को शांति मिले, इस दुःख के घड़ी में ईश्वर आपको साहस और धैर्य प्रदान करें ! दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, |
मित्र को श्रद्धांजलि मराठी |
प्रिय मित्रा, आपल्या कुटुंबातील नुकसानीची पूर्तता करणे शक्य नाही. आम्हाला तुमच्या दुःखाचा अंदाज आहे, म्हणून आम्ही परमेश्वराला प्रार्थना करतो, तो तुम्हाला शक्ती देवो आणि आत्म्याला शांती देवो. शांतता ! |
तुमचे प्रेम आणि आशीर्वाद आम्ही कधीही विसरणार नाही. जेव्हाही प्रकरण बाहेर येईल, आम्ही फक्त तुझी आठवण ठेवू. प्रिय मित्रानो मनापासून सहानुभूती व्यक्त करतो विनम्र श्रद्धांजली ! |
एक प्रामाणिक आणि मेहनती कर्मचारी म्हणून तुम्ही नेहमी आमच्या हृदयात जिवंत असाल. आपण आपल्या चांगल्या वर्तनासाठी नेहमीच ओळखले जातील. देव तुमच्या आत्म्यास शांती लाभो. विनम्र श्रद्धांजली ! |
Condolence Quotes in Marathi For Friends |
तू शहरातून बाहेर पडल्या बद्दल मला माफ करा उपस्थित होऊ शकले नाही. वाईट बातमी मिळाली, देव तुमच्या आईच्या आत्म्यास शांती देवो माझे दु: ख आणि प्रार्थना तुमच्या बरोबर आहेत ! |
देवाची इच्छा सर्वांपेक्षा वर आहे, बदल हा जीवनाचा नियम आहे, आत्मा कधीच मरत नाही, शरीर हे फक्त एक साधन आहे देव या दु: खाच्या वेळी आपल्याला धैर्य देईल ! |
मी यावर अजिबात विश्वास ठेवू शकत नाही, आपण यापुढे आमच्याबरोबर नाही, मला ते समजत नाही तुझ्या निधनाचे दु: ख मी कसे विसरणार? देव तुझ्या आत्म्याला आशीर्वाद दे, मित्र ! |
Condolence Messages For Friends in English |
Death is immutable, but it is also difficult to accept this truth. There is also a wave of mourning in our family due to the death of your father. We all heartily bid farewell to the departed soul. peace ! |
Death is the last journey of human life, From where no one comes back, Must be included in the last journey of man ! |
The favorite of all of us and the one who rules our hearts We pay our respects on the sudden demise of our dear friend. May God place our friend at his feet and Give strength to the family to overcome this grief. peace |
Popular Searches : मित्र की मृत्यु पर शोक संदेश, Condolence Message In Hindi For Best Friend, दोस्त की मृत्यु पर शोक संदेश, Condolence Message For Friend In Hindi, दोस्त के निधन पर श्रद्धांजलि सन्देश, Shradhanjali Sandesh For Best Friend In Hindi, मित्राला भावपूर्ण श्रद्धांजली, Condolence Messages For Friends in Marathi, मित्र भावपूर्ण श्रद्धांजली, भावपूर्ण श्रद्धांजली मित्रा, Shradhanjali in Marathi For Friends, श्रद्धांजली मित्राला, भावपूर्ण श्रद्धांजली संदेश मराठी मित्र, भावपूर्ण श्रद्धांजली मित्रा संदेश मराठी !
मुख्य शब्द
इस लेख के जरिये हमने आपको Condolence Messages for Friends in Hindi का एक बेहतरीन संग्रह पेश किया है, यदि आप अपने मित्र की मृत्यु पर श्रद्धांजलि एवं शोक सन्देश खोजते हुए इस लेख तक आये होंगे तब हम आशा करते है की आपको किसी अन्य लेख पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूंकि यहाँ हमने आपको वह सन्देश और कविता प्रस्तुत कर दी है जिनसे आप अपने दुःख प्रकट कर सकते है।
हम आपसे आशा करते है की मित्र की मृत्यु पर शोक संदेश आपको हमारे द्वारा यह दिया गया संग्रह जरूर पसंद आया होगा, यदि हाँ तब इसे अपने दुखद परिवार के साथ अवश्य शेयर करे !
संबंधित लेख : निधन पर श्रधांजलि एवं शोक सन्देश – Shradhanjali Quotes Message in Hindi
Explore The Article